लखनऊ। इन दिनों सोशल मीडिया पर यूपी की लेडी कॉप अनुकृति शर्मा छाई हुई है। दरअसल यूपी के बुलंदशहर जिले के तहत आने वाले अगौता थाना क्षेत्र में IPS अनुकृति और उनकी टीम लोगों की समस्या सुनने के लिए पहुंची हुई थी। इसी दौरान भीड़ में से एक बुजुर्ग महिला ने उन्हें आवाज लगाते हुए कहा कि वो अंधेरे में रहती है। उनके घर अभी तक बिजली नहीं पहुंची है।
बुजुर्ग महिला की मदद
नूरजहां नाम की बूढ़ी महिला ने अपनी समस्या सुनाते हुए कहा कि वो एक कमरे के घर में रहती हैं। बिजली कनेक्शन नहीं होने की वजह से उन्हें अंधेरे में रहना पड़ता है। उन्होंने आगे बताया कि उनके पति की मौत हो चुकी है और जैसे-तैसे करके अपनी बेटी की शादी की। अब इस घर में अकेले रहती है और उन्हें पता नहीं है कि बिजली कैसे आएगी।
घर में आई बिजली
इसके बाद अनुकृति शर्मा ने उनसे वादा किया कि वह उनके अंधेरे घर को रोशन कर देगी। उन्होंने खुद बुजुर्ग महिला के घर में बिजली का कनेक्शन करवाया। इतना ही नहीं पैसे इकट्ठे करके बल्ब, पंखा और मीटर खरीदा और नूरजहां के घर को रोशन कर दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। सबने आईपीएस अनुकृति शर्मा की खूब सराहना की।
जानिए कौन है अनुकृति शर्मा
अनुकृति शर्मा राजस्थान के जयपुर की रहने वाली है। उनके पिता सरकारी नौकरी में थे और मां कॉलेज में पढ़ाती थीं। अनुकृति बचपन से ही पढ़ने में मेघावी थी। अनुकृति के पिता हमेशा से चाहते थे कि उनकी बेटी आईपीएस बने। लेकिन अनुकृति को इसमें कोई रूचि नहीं थी। ग्रेजुएशन की पढ़ाई के दौरान अनुकृति ने 15 साल की बच्ची की शादी एक 30 साल के लड़के से होते हुए देखा। लेकिन वो शादी होने से रोक नहीं पाई। इस बात का मलाला उन्हें रह गया।
छोड़ आई साइंटिस्ट की नौकरी
अनुकृति शादी के बाद PhD करने के लिए अपने पति के साथ अमेरिका चली गई। वहां पर उन्होंने NASA ज्वाइन कर ली। उनकी सैलरी 2 लाख से ज्यादा थी लेकिन उन्होंने नौकरी छोड़कर UPSC क्लियर करने के बारे में सोचा और भारत लौट गई। जिसके बाद 5 वीं बार में उन्होंने इस प्रतिष्ठित एग्जाम को क्लियर किया।