Saturday, September 14, 2024

मुरादाबाद की मस्जिद में लात-घूसे और बेल्ट से धुलाई, कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में स्थित एक मस्जिद में हाथापाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह पूरा मामला मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र के उमरी सब्जी पुर गांव की बड़ी मस्जिद का बताया जा रहा है. वीडियो में नमाज अदा करने पहुंचे दो गुटों में लात-घूसे और बेल्टें चलते देखा जा रहा हैं. मस्जिद में अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है, जिसको जो हाथ लग रहा है उसी से एक दूसरे की जमकर धुलाई कर रहा है. मस्जिद के अंदर लाठी के साथ डंडे भी बरसाए जा रहे है. वायरल वीडियो में कुछ युवक डंडे से भी मारते हुए देखे जा रहे हैं।

विवाद के बाद डंडों की बरसात

मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र के उमरी सब्जी पुर गांव की बड़ी मस्जिद में लोग नमाज अदा करने पहुंचे. इसी बीच नमाजियों के बीच किसी बात पर विवाद शुरू हो गया। इसके बाद एक ही गुट के दो पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया और जमकर मारपीट हुई. देखते ही देखते इन लोगों ने मस्जिद को आखाड़ा में तब्दील कर दिया और लात, घूंसों, बेल्ट और डंडों की बारिश शुरू कर दिया।

मस्जिद में लाठी और बेल्ट से धुलाई

बता दें कि यह वीडियो शुक्रवार की बताई गई है. जुमे की नमाज अदा करने पहुंचे नमाजियों के बीच आखिर किस बात पर बहस के साथ-साथ मारपीट हुई, इसके पीछे का कारण अभी तक क्लियर नहीं हो पाया है. मारपीट के समय कई लोगों के कपड़े भी फाड़े गए. तो वहीं कई लोगों जख्मी भी हुए हैं. इस घटना को लेकर पुलिस में केस भी दर्ज कराया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

पुलिस ने क्या कहा?

मामले को लेकर मुरादाबाद पुलिस का कहना है कि मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र की एक मस्जिद में एक ही समुदाय के दो पक्ष हैं. पहले तो दोनों पक्षों के बीच बहस हुई इसके बाद दोनों गुटों में मारपीट भी हुई. इस सूचना के आधार पर पीड़ित पक्ष की ओर से नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस अधीक्षक नगर, मुरादाबाद का कहना है कि पाकबड़ा थाना क्षेत्र की मस्जिद में एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के संबंध में थाना पाकबड़ा में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, अन्य कानूनी कार्यवाही जारी है.

Latest news
Related news