लखनऊ। PCS अधिकारी ज्योति मौर्य के खिलाफ चल रही जांच जल्द ही बंद हो सकती है। दरअसल उनके पति ने जांच कमेटी के सामने पेश होकर अपनी शिकायत वापस ले ली थी। जांच कमेटी ने मनीष से भ्रष्टाचार के उनके आरोपों पर सबूत मांगा था तो वो पेश नहीं कर पाए। जिसके बाद अब उनके खिलाफ जांच रिपोर्ट बंद हो सकती है। रिपोर्ट देखने के बाद शासन फैसला करेगा कि ज्योति मौर्य के खिलाफ जांच बंद होगी या नहीं।
दोनों करेंगे समझौता?
जांच समिति ने इस मामले में मंडलायुक्त को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। अब इस पर अंतिम फैसला शासन लेगा। एक-दो दिन में शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी। बता दें कि ज्योति के पति आलोक मौर्य ने अपनी पत्नी के खिलाफ भ्रष्टाचार में शामिल होने समेत कई गंभीर आरोप लगाए थे। इसके अलावा ज्योति मौर्य ने भी अपने पति और ससुराल वालों पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने दहेज़ और उत्पीड़न का आरोप लगाया। बताया जा रहा है कि ज्योति भी इन केसों को वापस ले सकती है। कहा जा रहा है कि ज्योति और आलोक आपस में समझौता कर सकते हैं।