Advertisement
  • होम
  • वायरल
  • IAS Ankita Jain: कुशीनगर की IAS अंकिता जैन ने भोजपुरी अंदाज में लोगों से की अपील, बोली एक निहोरा करे आइल बानीं…

IAS Ankita Jain: कुशीनगर की IAS अंकिता जैन ने भोजपुरी अंदाज में लोगों से की अपील, बोली एक निहोरा करे आइल बानीं…

लखनऊ। इस समय देश भर में चुनावी माहौल है। इसके चलते यूपी में हर जगह लोकसभा चुनाव की ही चर्चा चल रही है। बता दें कि यूपी में इस बार लोकसभा चुनाव 7 चरणों में पूरे होने हैं, जिनमें से 3 चरणों के मतदान संपन्न हो चुके हैं। अब 13 मई क चौथे चरण की […]

Advertisement
IAS Ankita Jain
  • May 10, 2024 7:11 am Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

लखनऊ। इस समय देश भर में चुनावी माहौल है। इसके चलते यूपी में हर जगह लोकसभा चुनाव की ही चर्चा चल रही है। बता दें कि यूपी में इस बार लोकसभा चुनाव 7 चरणों में पूरे होने हैं, जिनमें से 3 चरणों के मतदान संपन्न हो चुके हैं। अब 13 मई क चौथे चरण की वोटिंग होनी है। ऐसे जहां लोगों से वोट देने की अपील की जा रही है वहीं कुशीनगर की जॉइंट मजिस्ट्रेट अंकिता जैन (IAS Ankita Jain) ने जिले के मतदाताओं से सीधा कनेक्ट करने के लिए भोजपुरी में उनसे एक खास तरीके से अपील की है।

क्या बोली IAS अंकिता जैन

दरअसल, IAS अंकिता जैन (IAS Ankita Jain) ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा, परम आदरणीय मतदाता भाई-बहन…हमारा प्रणाम। आजु आप सबन से एक निहोरा करे आइल बानीं…निहोरा ए बाकी आवे वाला एक जून के मतदान के दिने आप सब पहले मतदान करब और ओकरी बाद जलपान…अपने लोकतंत्र के महान बनावे खातिर आप खुद मतदान करब और दूसरों को भी कहब…हमर पुहार भरोसा बा…जय हिंद, जय भारत, जय मतदाता। अंकिता का ये भोजपुरिया अंदाज में बोला गया वीडिया काफी वायरल हो रहा है।

जानें कौन हैं अंकिता जैन?

आपको बता दें कि अंकिता जैन मूल रूप से दिल्ली की निवासी हैं। अंकिता का जन्म 23 दिसंबर 1992 को हुआ था। वह यूपी काडर की साल 2021 बैच की IAS अधिकारी हैं। अंकिता ने बीटेक की डिग्री हासिल करने के बाद यूपीएसी की तैयारी शुरू कर दी थी। फिलहाल वो कुशीनगर में जॉइंट मजिस्ट्रेट के पद पर कार्यरत हैं।


Advertisement