लखनऊ। मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां पति को अपनी पत्नी और उसके प्रेमी को रंगेहाथ पकड़ना भारी पड़ गया। पति को अपनी पत्नी को गलत साबित करने की कोशिश उसकी जान पर बन पड़ी। घटना के दौरान पति को प्रेमी ने अपनी गाड़ी के बोनट पर लटकाकर कई किलोमीटर तक खींचा।
पति ने पत्नी को प्रेमी के साथ देखा
पीड़ित पति समीर ने अपनी पत्नी को प्रेमी के साथ कार में बैठे हुए देखा था। जिसके बाद गुस्से में उसने कार के सामने जाकर दोनों को रोकने की कोशिश की, लेकिन प्रेमी ने प्रेमिका की पत्नी को देखकर गाड़ी रोकी नहीं बल्कि पति के चढ़ा दी। जिससे समीर गाड़ी के बोनट पर गिर गया। प्रेमी ने गाड़ी को तेज रफ्तार में चलाना शुरू कर दिया। इस दौरान बोनट पर लटके पति को प्रेमी ने कई किलोमीटर तक लटकाएं रखा। पत्नी मौके का फायदा उठाकर गाड़ी से उतरकर भाग निकली। इस दौरान प्रेमी ने तेज कट मारकर पति को बोनट से गिराने की कोशिश की।
पति बोनट से नीचे कूद गया
जब गाड़ी ट्रैफिक सिग्नल पर रुकी, तो पति बोनट से नीचे कूद गया। उसने पत्नी के प्रेमी को पकड़ लिया। इस दौरान दोनों के बीच जमकर हाथापाई हुई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में गाड़ी पर लटके हुए समीर और प्रेमी द्वारा गाड़ी तेज चलाते हुए साफ देखा जा सकता है। पीड़ित समीर की शिकायत पर आरोपी माहिर उर्फ नजरुल हसन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने उक्त धारा 281, 125, 115(2), और 352 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।
दोषियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन
पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। उन्होंने इस घटना को अमानवीय बताते हुए आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्ता कर लिया है।