Friday, September 20, 2024

यूपी के पूर्व डीजीपी ने पाकिस्तानी सीमा हैदर को बताया संदिग्ध, कर दी बड़ी मांग

लखनऊ। अपने प्यार को पाने के लिए सरहद पार करके भारत आने वाली पाकिस्तानी महिला सीमा गुलाम हैदर ने हिंदू धर्म अपना लिया है। सीमा हैदर ने नेपाल में हिंदू रीति रिवाज से शादी कर ली है। बता दें कि सीमा पाकिस्तान के कराची की रहने वाली है। पिछले तीन सालों से सचिन से प्यार करती है। उससे शादी करने के लिए ही वह पकिस्तान से भारत आई है। सीमा इस वक़्त अपने प्रेमी के साथ ग्रेटर नोएडा में रह रही हैं। इसी बीच यूपी के पूर्व डीजीपी ने उसे लेकर सवाल उठाये हैं।

सुरक्षा में बड़ी चूक

यूपी के पूर्व डीजीपी विक्रम सिंह ने इसे लेकर सवाल उठाया है। वो इसे में सुरक्षा में बड़ी चूक बता रहे हैं। पूर्व डीजीपी ने कहा है कि कोई लड़की पबजी खेलने के दौरान प्यार में पड़ जाये और जमीन बेचकर बच्चों के साथ इतनी दूर भारत आ जाये ये महज इत्तेफाक हो सकता है। जिस तरह से सीमा हैदर पाकिस्तान से दुबई और दुबई होते हुए नेपाल आती है और वहां से भारत में आ जाती है। यह अपने आप में चरणबद्ध तरीके से संदिग्ध मालूम पड़ता है। पूर्व डीजीपी ने बड़ी मांग करते हुए कहा है कि सीमा हैदर का नारको टेस्ट और लाइव डिटेक्टर लिया जाये।

जमीन बेचकर पहुंची भारत

सीमा हैदर ने बताया कि वो 12 लाख में जमीन बेचकर वह पाकिस्तान से भारत के लिए रवाना हुई। पाकिस्तान से भारत आने में 6 लाख रुपये खर्च हो गए। वो पाकिस्तान से पहले दुबई पहुंची और वहां से नेपाल के रास्ते भारत में प्रवेश किया। भारत की सीमा को पार करते हुए वो ग्रेटर नोएडा पहुंची। सीमा गुलाम हैदर नेपाल में 7 दिन रुकी। जिस दौरान उसके 3 लाख रुपये खर्च हो गए।

Latest news
Related news