Friday, November 22, 2024

PCS ऑफिसर ज्योति मौर्य और आलोक विवाद में ‘फॉर्च्यूनर’ की एंट्री, जाने क्या है मामला

लखनऊ। बीते कुछ दिनों से सुर्ख़ियों में रहने वाली यूपी की PCS अधिकारी ज्योति मौर्य और उसके पति आलोक मौर्य के बीच का विवाद चर्चा में बना हुआ है। दोनों पति-पत्नी ने एक-दूसरे पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इसी बीच एक समाचार चैनल को दिए हुए इंटरव्यू में ज्योति ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि शादी के समय आलोक के परिवार ने झूठ बोला था। उन्होंने फॉर्च्यूनर कार की मांग की थी।

पति से लेंगी तलाक

वहीं ज्योति के पति आलोक मौर्य का कहना है कि उनकी पत्नी का किसी दूसरे शख्स से अफेयर चल रहा है। वह उनकी हत्या करवा सकती हैं। आलोक की पत्नी ज्योति ने कहा है कि उनकी अभी पति के साथ चीजें सही नहीं चल रही है। उनकी शादी में बहुत सारी दिक्कतें आ रही है। ज्योति ने कहा है कि वो लीगल तरीके से अपने पति से तलाक लेने जा रही है। वहीं पति द्वारा हत्या के आरोप पर ज्योति ने कहा कि ये जांच का विषय है। उन्हें न्यायपालिका पर भरोसा है।

जानिए कौन है ज्योति मौर्य

ज्योति मौर्य यूपी के बनारस की रहने वाली है। उसके पिता एक छोटी से चक्की की दुकान चलाते है। ज्योति जब ग्रेजुएशन कर रही थीं तभी शादी हो गई। उन्होंने शादी के बाद अपना ग्रेजुएशन पूरा किया। ज्योति पढ़ने में अच्छी थी तो उनके पति आलोक ने उन्हें प्रयागराज में यूपीपीसीएस की कोचिंग करवाई। साल 2015 में ज्योति का पीसीएस में चयन हो गया और उन्हें 16वीं रैंक मिली। कई जिलों की SDM रहने के बाद अभी वर्तमान में वो बरेली की एक शुगर मिल में जीएम के पद पर तैनात हैं। आलोक और ज्योति दो जुड़वा लड़कियों के माता-पिता है।

जानिए आलोक मौर्य की कहानी

PCS अधिकारी ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य मोरिया प्रयागराज के निवासी है। उनके पिता पेशे से शिक्षक थे। रिटायर होने के बाद वो प्रयागराज में ही घर बनाकर रहने लगे। आलोक ने अपनी पढ़ाई प्रयागराज से ही की। ग्रेजुएशन करके वो प्रयागराज में ही परीक्षा की तैयारी करने लगे। जानकारी के मुताबिक पंचायती राज विभाग में सफाई कर्मचारी के तौर पर इन्हें पहली नौकरी मिली। इसके बाद पुलिस विभाग में भी नौकरी मिली लेकिन किसी कारणवश ज्वाइन नहीं कर पाए।

Latest news
Related news