Friday, November 22, 2024

5 साल से एक दूसरे के प्यार में मौसेरी बहनें, अब शादी की जिद पर अड़ीं, बोलीं- जुदा किया तो दे देंगे जान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद के मोहम्मदाबाद में दो बहनें आपस में विवाह करने के लिए अड़ गई हैं। परिवार के लोग भी इस समलैंगिक विवाह को लेकर असमंजस में हैं। परिजनों ने जब इनके समलैंगिक रिश्ते पर आपत्ति जताई तो दोनों मौसेरी बहनें ने खूब हंगामा किया और फ़ोन करके पुलिस को बुला लिया। दोनों का कहना है कि उनकी शादी नहीं कराई गई तो जान दे देगी।

परिवार वाले राजी नहीं

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। वहां पर भी दोनों मौसेरी बहनें समलैंगिक विवाह करने के लिए अड़ी रहीं। मामले को लेकर कोतवाल अमर पाल सिंह ने कहा कि मौसेरी बहनें समलैंगिक विवाह करना चाहती हैं लेकिन परिवार वाले इसके लिए राजी नहीं हैं। पुलिस ने उन्हें समझाने की कोशिश भी की तो उन्होंने बात नहीं मानी। जिसके बाद दोनों को कोतवाली ले आया गया।

जानिए मामला

बता दें कि मामला कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र का है। 31 वर्ष की युवती को दूसरे गांव में रहने वाली 26 वर्ष की मौसेरी बहन से 5 साल पहले प्रेम हो गया था। दोनों बहनों के रिश्ते के बारे में परिजन अंजान थे। इसके बाद बुधवार को दोनों शादी के लिए अड़ गई। परिजनों ने जब इनकी बात नहीं मानी तो उसमें से एक लड़की ने पुलिस को फ़ोन करके बुला लिया।

जीने-मरने की खाई कसमें

दोनों बहनें एक-दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खा रही है। करमचंदपुर की रहने वाली शीला और उसकी मौसेरी बहन शिवानी के इश्क़ की खबर सुनकर गांव वाले भी उसके दरवाजे पर एकत्रित हो गये। गांव में समलैंकगिक रिश्ते की यह पहली घटना है, इसके बारे में सुनकर ग्रामीण भी अवाक है। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच इतना लगाव है कि एक दूसरे की मर्जी के बिना वो कुछ नहीं करती हैं। शीला कम्प्यूटर कोर्स कर रही है तो वहीं शिवानी बीटीसी की पढ़ाई कर रही।

Latest news
Related news