Tuesday, December 3, 2024

Bullet: बिजनौर के युवा का अनोखा कारनामा, लोगों के छूटे छक्के, डीएम ने भी माना लोहा

लखनऊ। यूपी के जनपद बिजनौर में एक युवक ने कमाल कर दिया है। उसने अपने हुनर का लोहा पूरे देश में मनवा लिया है। उसके कारनामें ने अच्छे-अच्छों के छक्के छुड़ा दिए। जो भी व्यक्ति उसकी कारीगरी देख रहा है। दंग रह जा रहा है, क्योंकि उसने काम ही ऐसा किया है कि लोग तारीफ किए बिना रह नहीं सकते हैं।

लकड़ी से बनाई बुलेट

 बिजनौर के जुनैद ने लकड़ी से बुलेट बाइक बनाई है। उसने बुलेट को मॉडिफाई करके लकड़ी का बनाया है, जिसकी चारों ओर चर्चा है। कहते है ना अगर इंसान कुछ ठान ले तो कुछ भी मुमकिन है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है बिजनौर के युवा जुनैद ने। बुलेट बाइक को लकड़ी के माध्यम से मॉडिफाई करके सड़क पर कुछ ही महीनों में उतार दिया, जिसे देख बिजनौर के डीएम ने भी जुनैद की तारीफ की है।  साथ ही सड़क पर दौड़ती जुनैद की बाइक का हर कोई दीवाना हो गया है।  हर कोई बाइक के सामने खड़ा होकर सेल्फी ले रहे हैं।

हेलमेट भी लकड़ी से बनाया

बिजनौर के गांव जलीलपुर का स्थानीय निवासी मोहम्मद जुनैद सैफी, जो पेशे से कारपेंटर हैं। उसमे हमेशा से कुछ अलग करने की सोच और जिद थी। जिस वजह से जुनैद ने बुलेट को मॉडिफाई करके लकड़ी से बना डाला। इतना ही नहीं जुनैद ने हेलमेट का निर्माण भी लकड़ी से ही किया है। जो देखने में और सुरक्षा के लिहाज से भी काफी टिकाऊ है। जुनैद सैफी ने मॉडिफाई बुलेट बाइक को लगभग 3 महीने में तैयार किया है।

बाइक के ऑर्डर मिलने लगे है

यदि इसकी लागत की बात की जाए तो इसमें 80 से 90 हजार रुपए की लागत आई है। जिसे जुनैद जल्दी ही इलेक्ट्रिक बाइक में तब्दील करेंगे। साथ ही जुनैद को लड़की की बाइक के ऑर्डर भी मिलने लगे हैं। जुनैद के इस कारनामे की जमकर प्रशंसा की जा रही है।

Latest news
Related news