Friday, September 20, 2024

सीमा की भारत में अवैध एंट्री को लेकर बड़ा एक्शन, SSB के दो जवान निलंबित

लखनऊ। पाकिस्तान से अपने 4 बच्चों के साथ भागकर भारत आयी सीमा हैदर भारत में छायी हुई है। SSB ने नेपाल बॉर्डर पर बस की जांच करने वाले दो जवानों को इस मामले में निलंबित कर दिया है। दरअसल ये दोनों उस बस जांच के लिए जिम्मेदार है जिस पर सवार होकर सीमा हैदर भारत आयी थी। SSB की 43वीं बटालियन के इंस्पेक्टर सुजीत कुमार वर्मा और हेड कांस्टेबल चंद्र कमल कलिता को ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड कर दिया है। बता दें कि निलंबन की पूरी जांच हो रही है। बस में सीमा हैदर और उसके 4 बच्चे सवार थे।

कर्तव्य का नहीं किया पालन

केंद्रीय एजेंसियों ने SSB को पता लगाने के लिए कहा था कि आखिर सीमा कराची से नोएडा नेपाल के किस रास्ते पहुंची। इसके लिए एसएसबी ने 2 अगस्त को एक आदेश जारी किया था। जिसके अनुसार खुनवा चेकपोस्ट पर तैनात एक हेड कॉन्स्टेबल दोषी पाया गया। आदेश में लिखा हुआ है कि 43वीं बटालियन के हेड कांस्टेबल चंद्र कमल कलिता ने बस चेक की थी। जिसमें उन्होंने 35 बस यात्रियों की जांच की थी। इस दौरान सीट नंबर 28 रिक्त पायी गयी। भारत में अनधिकृत प्रवेश को रोकने में SSB जवान विफल रहे जिस वजह से उन्हें निलंबित कर दिया गया।

नेता बनेगी सीमा हैदर

उधर सीमा हैदर को लेकर खबर आयी है कि वो राजनीतिक पार्टी ज्वाइन करेगी। इससे पहले यह खबर सामने आयी थी कि सीमा हैदर ने फिल्म साइन किया है। एनडीए की सहयोगी और केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले की रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ने सीमा हैदर को पार्टी ज्वाइन करने का ऑफर दिया है। कहा जा रहा है कि सीमा ने RPI के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है।

Latest news
Related news