लखनऊ। भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह के भाई पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। बता दें कि पवन सिंह के भाई विशाल सिंह बीजेपी के नेता हैं। विशाल सिंह के ऊपर पत्रकार महेश पांडेय के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि विशाल सिंह ने पत्रकार महेश पांडेय को इंटरव्यू देने के बहाने बुलाया और उसके साथ अभद्रता की।
उतरवा लिए पूरे कपड़े
दरअसल पवन सिंह के भाई ने पत्रकार को नोएडा के एक होटल में बुलाया और उससे उसके पूरे कपड़े उतरवा लिए। इस घटना का वीडियो भी बनाया गया है जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं पुलिस ने इस मामले में अबतक कोई FIR नहीं लिखी है।