लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बरेली से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एसडीएम ने एक शिकायतकर्ता को मुर्गे की तरह घुटने पर टेकने का निर्देश दिया। इस घटना का वीडियो और तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जानिए क्या है मामला
वायरल हो रहे वीडियो में एसडीएम अपने ऑफिस में अपनी कुर्सी पर बैठे हैं जबकि शिकायतकर्ता मुर्गा बनकर उनके सामने घुटनों के बल पर बैठा हुआ नजर आ रहा है। जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता अपने गांव की जमीन को कब्जा मुक्त कराने की मांग को लेकर एसडीएम के पास आया हुआ था। उसके जिस जमीन पर कब्ज़ा किया गया है उसका इस्तेमाल कथित तौर पर श्मशान भूमि के रूप में किया जा रहा है।
जानिए SDM ने क्या कहा
पीड़ित व्यक्ति यूपी के मंडनपुर गांव का रहने वाला है। घटना का वीडियो वायरल होते ही लोगों ने सोशल मीडिया एसडीएम के खिलाफ जमकर भड़ास निकाला। वहीं एसडीएम उदित पवार ने इन आरोपों को खारिज आकर दिया है। उनका कहना है कि यह मामला मनगढंत है। उन्होंने किसी को अपमानजनक स्थिति में घुटने टोकने को नहीं कहा है। एसडीएम उदित पवार ने मामले को लेकर कहा कि ग्रामीण खुद उनके सामने उस पोजीशन में बैठा हुआ था। व्यक्ति ने ग्रामीण से जमीन पर अतिक्रमण की जांच पूरी होने तक इंतज़ार करने को कहा है।