Advertisement
  • होम
  • वायरल
  • बांग्लादेशी प्रेमिका के कैद से वापस लौटा यूपी का अजय, कहा- जूली ने नहीं बनाया था बंधक

बांग्लादेशी प्रेमिका के कैद से वापस लौटा यूपी का अजय, कहा- जूली ने नहीं बनाया था बंधक

लखनऊ। इन दिनों पाकिस्तान से भारत आयी सीमा हैदर खूब चर्चा में हैं। इसी बीच यूपी के मुरादाबाद में ऐसा ही कुछ मामला सामने आया। जिसमें बताया गया कि मुरादाबाद का अजय अपनी बांग्लादेशी गर्लफ्रेंड जूली के लिए बिना वीजा और पासपोर्ट के ही सरहद पार कर चला गया। जहां उससे पुलिस और लोकल इंटेलिजेंस […]

Advertisement
  • July 25, 2023 10:22 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। इन दिनों पाकिस्तान से भारत आयी सीमा हैदर खूब चर्चा में हैं। इसी बीच यूपी के मुरादाबाद में ऐसा ही कुछ मामला सामने आया। जिसमें बताया गया कि मुरादाबाद का अजय अपनी बांग्लादेशी गर्लफ्रेंड जूली के लिए बिना वीजा और पासपोर्ट के ही सरहद पार कर चला गया। जहां उससे पुलिस और लोकल इंटेलिजेंस ने पूछताछ की थी। इस दौरान अजय ने कई खुलासे किये।

परिवार वालों से था रूठा

अजय का कहना है कि वह अपने घरवालों से रूठकर बांग्लादेश चला गया था। बॉर्डर पर उसे उसकी प्रेमिका लेने आयी थी। उसने उसे बंधक बनाकर नहीं रखा था। अपने खून से सनी फोटो को लेकर अजय ने कहा कि वह फिसलकर गिर गया था। इससे उसके सिर में चोट लगी और खून से लथपथ फोटो जूली ने क्लिक करके उसकी मां को भेज दिया।

इस तरह हुई सरहद पार वाली मोहब्बत

बता दें कि अजय और जूली की सरहद पार वाली मोहब्बत की कहानी कुछ दिनों पहले ही सामने आयी है। अजय की मां ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र लिखते हुए कहा कि दो-तीन महीने पहले उनका बेटा बांग्लादेश की रहने वाली जूली से फेसबुक पर बात करता था। फिर तीन महीने पहले वो अपनी 11 साल की बेटी हलीमा को लेकर मुरादाबाद आती है और फिर इस्लाम छोड़कर हिंदू धर्म अपनाकर अजय से शादी कर लेती है।

जानिये युवक की मां ने क्या कहा था

युवक की मां का कहना था कि जूली के पासपोर्ट और वीजा की तारीख पूरी होने वाली थी इसलिए उसने अजय से कहा कि मुझे बांग्लादेश बॉर्डर तक छोड़ आओ। अपना पासपोर्ट और वीजा बनवाकर वह फिर वापस आ जाएगी। अजय जूली को छोड़ने गया तो फिर कॉल करके अपनी मां को बताया कि गलती से बॉर्डर पार गया हूं अगले 10-15 दिन में वापस आ जाऊंगा। इस घटना के करीब दो महीने बीत चुके हैं। अब उनके मोबाइल पर किसी ने अजय के लहूलुहान फोटो भेजे है। उन्होंने गुहार लगायी है कि उनके बेटे के साथ कोई अनहोनी हो इससे पहले उसे भारत लाने में मदद करें।


Advertisement