Advertisement
  • होम
  • वायरल
  • कान फेस्टिवल में एक्ट्रेस ने पहना पीएम मोदी वाला नेकलेस, कहा भारत की ताकत का प्रतीक

कान फेस्टिवल में एक्ट्रेस ने पहना पीएम मोदी वाला नेकलेस, कहा भारत की ताकत का प्रतीक

लखनऊ। कान फिल्म फेस्टिवल 2025 में रेड कार्पेट पर एक भारतीय हसीना जब राजस्थानी पहनावे में नजर आई तो उन्होंने सबका ध्यान अपनी और आकर्षित कर लिया। लेकिन इस राजस्थानी पहनावे में जिस चीज ने सबसे ज्यादा ध्यान अपनी ओर खींचा वह था मोदी वाला नेकलेस। इस एक्सट्रेस ने अपनी लूक को पूरा करने के […]

Advertisement
PM Modi Necklace
  • May 21, 2025 8:48 am Asia/KolkataIST, Updated 7 hours ago

लखनऊ। कान फिल्म फेस्टिवल 2025 में रेड कार्पेट पर एक भारतीय हसीना जब राजस्थानी पहनावे में नजर आई तो उन्होंने सबका ध्यान अपनी और आकर्षित कर लिया। लेकिन इस राजस्थानी पहनावे में जिस चीज ने सबसे ज्यादा ध्यान अपनी ओर खींचा वह था मोदी वाला नेकलेस। इस एक्सट्रेस ने अपनी लूक को पूरा करने के लिए खूबसूरत गोल्डन नेकलेस पहना था। जिस पर प्रधानमंत्री मोदी जी की तस्वीर बनी हुई थी।

2023 में जीता मिस हरियाणा का खिताब

मोदी वाला नेकलेस पहने वाले इस एक्ट्रेस का नाम है रुचि गुज्जर। रुचि गुज्जर पहली बार कान फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनी है। रुचि के गाने जब तू मेरी ना सही और हेली में चोर काफी लोकप्रिय है। राजस्थान के गुर्जर परिवार में पैदा हुई रुचि एक साधारण परिवार से आती है। रुचि पेशे से एक मॉडल और एक्ट्रेस हैं। साल 2023 में उन्होंने मिस हरियाणा का खिताब अपने नाम किया था। राजस्थान की राजधानी जयपुर के महारानी डिग्री कॉलेज से उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की। कॉलेज से ग्रेजुएशन के बाद रुचि मॉडलिंग करने के लिए मुंबई चली गई। उनका सपना था कि वह एक बड़ी मॉडल बनें। कान फेस्टिवल में रुचि से जब उनके आउटफिट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यह नेकलेस जूलरी से कही बढ़कर है। यह नेकलेस भाारत की ताकत, दूरदर्शिता और विश्वास का प्रतीक है।

नेकलेस के जरिए दिया पीएम मोदी को सम्मान

एक्ट्रेस ने बताया कि कान में इस नेकलेस को पहनकर वह अपने देश के प्रधानमंत्री को सम्मान देना चाहती थी। जिनके नेतृत्व में भारत देश नई ऊंचाइयों को छू रहा है। रुचि गुज्जर का यह बयान और उनकी तस्वीरे काफी तेजी से वायरल हो रही है।। रुचि गुज्जर ने एक इंटरव्यू में कहा कि मैं एक गु्ज्जर परिवार से हूं। जहां महिलाओं को इस फील्ड में जाने की इजाजत नहीं दी जाती है। जिस फील्ड में काम कर रही हूं। अभिनेत्री ने बताया कि उन्हें यहां तक पहुंचने में कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ruchi Gujjar (@ruchigujjarofficial)


Advertisement