Friday, November 22, 2024

ABES इंजीनियरिंग कॉलेज की वेबसाइट हैक, शूर्पणखा के रूप में लगाई महिला प्रोफेसर की तस्वीर

लखनऊ। गाजियाबाद के ABES इंजीनियरिंग कॉलेज में जय श्री राम बोलने पर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। दरअसल कॉलेज के एक कार्यक्रम के दौरान जय श्री राम बोलने पर प्रोफेसर ने छात्र को मंच से नीचे उतरने को कह दिया। अब किसी ने इंजीनियरिंग कॉलेज की वेबसाइट हैक करके महिला प्रोफेसर की तस्वीर शूर्पणखा के रूप में लगा दी है। साथ ही उसके नीचे जय श्री राम लिख दिया। हालांकि सूचना मिलते ही कॉलेज प्रबंधन ने वेबसाइट को रिट्रीव कर लिया है और महिला प्रोफसर की शूर्पणखा वाली फोटो हटा दी है।

जानिए मामला

जानकारी के मुताबिक ABES इंजीनियरिंग कॉलेज में नवरंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। तमाम छात्र अपने अलग ही रंग में दिख रहे थे। तभी एक छात्र स्टेज पर अपना परफॉर्मेंस देने पहुंचा। कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों ने जय श्री राम के नारे लगाने शुरू कर दिए। डायस पर आए छात्र ने भी जय श्री राम भाई कह दिया। इससे प्रोफेसर नाराज हो गईं और सबके सामने स्टूडेंट को मंच से उतरने के लिए बोल दिया।

प्रोफेसर पर कार्रवाई की मांग

वहीं प्रोफेसर द्वारा छात्र को बिना परफॉर्मेंस के ही मंच से उतारने का मामला बिगड़ता जा रहा है। इसे लेकर छात्रों के दो गुटों ने हंगामा करना शुरू कर दिया है। कॉलेज प्रबंधन ने मामले की आंतरिक जांच शुरू कर दी है। हालांकि हिंदू रक्षा दल ने प्रोफेसर पर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही कार्रवाई न होने पर हिंदू रक्षा दल ने हंगामे की चेतावनी दी है।

Latest news
Related news