Advertisement
  • होम
  • वायरल
  • सीएम योगी का भक्त बना युवक, छत्तीसगढ़ के कोरबा से 800 किमी की दूरी तय कर लखनऊ आ रहा पैदल

सीएम योगी का भक्त बना युवक, छत्तीसगढ़ के कोरबा से 800 किमी की दूरी तय कर लखनऊ आ रहा पैदल

लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सिर्फ उत्तर प्रदेश में ही नहीं देश के अन्य राज्यों में भी लोकप्रिय है। अपने बयानों से लेकर एक्शन लेने तक में सीएम योगी चर्चा में रहते हैं। इसका ताजा उदाहरण छत्तीसगढ़ से सामने आया है। जहां का एक युवक सीएम योगी का भक्त बन गया है। कोरबा निवासी […]

Advertisement
  • August 3, 2023 12:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सिर्फ उत्तर प्रदेश में ही नहीं देश के अन्य राज्यों में भी लोकप्रिय है। अपने बयानों से लेकर एक्शन लेने तक में सीएम योगी चर्चा में रहते हैं। इसका ताजा उदाहरण छत्तीसगढ़ से सामने आया है। जहां का एक युवक सीएम योगी का भक्त बन गया है। कोरबा निवासी युवक को सीएम योगी में भगवान राम की छवि दिखाई पड़ती है। योगी की भक्ति में डूबा युवक 800 किलोमीटर लंबी पदयात्रा करके छत्तीसगढ़ के कोरबा से उत्तर प्रदेश के लखनऊ आ रहा है।

जानिए कौन है राजेश

जानकारी के मुताबिक कोरबा के सीएसईबी कॉलोनी में रहने वाले राजेश महंत ने बीएससी और एलएलबी तक पढ़ाई की है। वो खुद को भगवान राम का भक्त बताता है। उसे सीएम योगी में प्रभु राम की छवि दिखती है। राजेश ने बताया कि 4 साल पहले सीएम योगी ने कोरबा में जनसभा की थी लेकिन उस वक़्त वह उनसे नहीं मिल पाया। जिसके बाद वह 4 साल बाद सीएम योगी से मिलने लखनऊ आ रहा है। इसके लिए वह कोरबा से लेकर लखनऊ तक 800 किलोमीटर की दूरी तय करेगा।

इतने दिनों का लगेगा समय

राजेश महंत मंगलवार ने अपने परिजनों और मित्रों के साथ कोरबा की अधिष्ठात्री मां सर्वमंगला के मंदिर में जाकर पूजा की और पदयात्रा शुरू की। नंगे पांव हाथ में भगवा ध्वज लेकर राजेश अकेले ही लखनऊ क्व लिए निकल पड़ा है। बताया जा रहा है कि राजेश रोज 30 किलोमीटर की पदयात्रा करेगा और रात्रि विश्राम के बाद फिर अगले दिन से यात्रा शुरू करेगा। राजेश का कहना है कि उसकी यात्रा 30 दिनों में पूरी होगी।


Advertisement