Wednesday, October 30, 2024

निकाय चुनाव: मऊ में बसपा नेताओं को दलित मतदाताओं ने खदेड़ा, कहा- हमारा वोट बाप की बपौती नहीं

लखनऊ। यूपी के मऊ में वोट मांगने गए बसपा पदाधिकारियों को दलित मतदाताओं ने खदेड़ कर भगा दिया। बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं साथ मऊ के दलित बस्ती में वोट मांगने गए थे लेकिन तभी कुछ युवाओं ने उन्हें खदेड़ कर भगा दिया। बताया जा रहा है कि बसपा के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि उन्हें अनुसूचित जाति के मतदाता से इस तरह का विरोध का सामना करना पड़ा हो।

लगे मुर्दाबाद के नारे

बता दें कि बहुजन समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जैसे ही अपने कार्यकर्ताओं के साथ बसपा प्रत्याशी अरशद जमाल के पक्ष में वोट मांगने के लिए गए। कुछ युवाओं ने उन्हें घेर लिया कर कहने लगे कि हमारा वोट किसी पार्टी के बाप की बपौती नहीं है। जब वोट लेना होआ है अब आ जाते है और उसके बाद कोई सुध लेने वाला नहीं रहता। इस दुआरण युवाओं के हुजूम ने बसपा मुर्दाबाद के नारे लगाए।

पहले चरण में इतनी फीसदी पड़े वोट

मालूम हो कि उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग गुरुवार को खत्म हो गई। प्रदेश के 9 मंडलों के 37 जिलों में कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच वोटिंग संपन्न हुई। राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि प्रथम चरण में कुल 52 फीसदी वोटिंग हुई है। 37 जिलों की 10 नगर निगम, 104 नगर पालिका एवं 276 नगर पंचायत सीट के लिए मतदान हुए।

Latest news
Related news