लखनऊ। यूपी के स्थानीय निवासी नवीन सिंह ‘नवीन सिंह स्केच’ के नाम से यूट्यूब चैनल चलाता है। इस चैनल पर उसने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का वीडियो एडिट कर पोस्ट कर दिया। इस वीडियो के पोस्ट होने से योगी के समर्थकों काफी गुस्साए है। यूट्यूबर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर योगी के समर्थक आवाज उठा रहे हैं। अब इस कड़ी में राजधानी लखनऊ के हजरतगंज थाने में यूट्यूबर नवीन के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है।
गंभीर धाराओं के साथ केस दर्ज
शिकायतकर्ता धर्मपाल सिंह ने नवीन के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली। एफआईआर के मुताबिक नवीन पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। यूट्यूबर के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम 2008 की धारा 67 लगाई है। नवीन के यूट्यूब पर योगी आदित्यनाथ के कई वीडियो पोस्ट किए गए हैं।
छवि को धूमिल करने का प्रयास
इसमें योगी आदित्यनाथ की AI द्वारा वीडियो एडिट कर पोस्ट की गई है। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। एक वीडियो को 6 लाख लोगों ने देखा हैं। शिकायतकर्ता धर्मपाल सिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि नवीन सिंह स्केच नाम के यूट्यूब चैनल से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है। यह वीडियो जनता में रोष उत्पन्न करने और सामाजिक समरसता को बिगाड़ने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री की फोटो एडिट कर वीडियो पोस्ट किया गया है। वहीं, पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर नवीन सिंह स्केच नाम के यूट्यूब चैनल के खिलाफ शिकायत दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।