लखनऊ: इन दिनों देशभर में शादियों की सीजन स्टार्ट है. इस बीच एक अजीबोगरीब खबर यूपी के लखनऊ शहर से आई है। बीते दिन लखनऊ स्थित आईटी चौराहे के पास रामाधीन मैरिज लॉन में एक शादी हो रही थी, जिसमें लखनऊ यूनिवर्सिटी के हॉस्टल से कुछ लड़के बिना किसी निमंत्रण के खाना खाने पहुंच गए, […]
लखनऊ: इन दिनों देशभर में शादियों की सीजन स्टार्ट है. इस बीच एक अजीबोगरीब खबर यूपी के लखनऊ शहर से आई है। बीते दिन लखनऊ स्थित आईटी चौराहे के पास रामाधीन मैरिज लॉन में एक शादी हो रही थी, जिसमें लखनऊ यूनिवर्सिटी के हॉस्टल से कुछ लड़के बिना किसी निमंत्रण के खाना खाने पहुंच गए, जिसे लेकर लड़की पक्ष के लोगों ने उन्हें टोका, इसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई और देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि यूनिवर्सिटी के बच्चों ने मौके पर तोड़-फोड़ शुरू कर दी.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सोमवार को रामाधीन मैरेज हॉल में शादी समारोह चल रहा था। रात करीब 11 बजे लखनऊ यूनिवर्सिटी के हॉस्टल के कुछ लड़के शादी समारोह में खाना खाने के लिए घुस आए. जहां कुछ लोगों ने उसे पहचान लिया. जिसके बाद उसकी शादी वाले परिवार से बहस हो गई. बहस के बाद छात्र वापस हॉस्टल चले गये. जिसके बाद उन्होंने हॉस्टल से अन्य छात्रों को बैंकेट हाल में बुला लिया। इस दौरान लड़के वालों ने बारातियों के साथ मारपीट की। यहां से फायरिंग और बमबाजी की घटनाएं भी सामने आईं है।
कुछ ही देर में हॉस्टल से 100 से अधिक छात्र शादी समारोह में पहुंच गये, जिन्होंने शादी समारोह में घुसकर हंगामा करना शुरू कर दिया और खाने के काउंटर पलट दिये और कुर्सियां फेंकने लगे. इतना ही नहीं उन्होंने मौके पर खड़ी कई गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए. जब मेहमानों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उनके साथ भी मारपीट की गई. इसके बाद शादी समारोह में भगदड़ मच गई. बदमाशों ने राहगीरों को भी नहीं बख्शा। जो भी उनके सामने आया, उन्होंने उसे पीटा और बारातियों पर पथराव किया।
इस घटना की जानकारी मिलते ही सेंट्रल जोन पुलिस बल तुरंत मौके पर पहुंची, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर छात्रों को वहां से भगाया. पुलिस ने कुछ आरोपी छात्रों को हिरासत में भी लिया है. हालांकि पुलिस ने गोलीबारी की खबरों से इनकार किया है. सामने आया है कि बवाल के दौरान कई लोग घायल हुए हैं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है. फिलहाल स्थिति सामान्य है.