लखनऊ। मध्य प्रदेश के अगले सीएम मोहन यादव बनाए गए हैं। विधायकों की बैठक में उन्हें मुख्यमंत्री चुना गया है। 13 दिसंबर को मोहन यादव मध्य प्रदेश के सीएम के तौर पर शपथ लेंगे। वहीं मोहन यादव के सीएम बनने से उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में भी जश्नबाजी हो रही है। दरअसल मोहन यादव का यूपी कनेक्शन सामने आया है। उनका ससुराल यूपी के सुल्तानपुर में है।
ससुराल में जश्नबाजी
वहीं दामाद को सीएम बनता हुआ देखकर सुल्तानपुर में जश्न का माहौल है। ससुराल वाले मिठाई बांट रहे हैं। बता दें कि नगर कोतवाली के डिहवा मोहल्ला निवासी ब्रह्मादीना यादव की बेटी सीमा यादव की शादी उज्जैन के मोहन यादव से हुई थी। वर्तमान में मोहन लगातार तीसरी बार उज्जैन दक्षिण से विधायक बने हैं। उनके सीएम बनने की ख़ुशी में सुल्तानपुर में जमकर जश्नबाजी हुई। सबने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाइयाँ दी। मोहन यादव के ससुर ने उनके सीएम बनने पर बधाई और शुभकामनाएं दी।
जानिए कौन हैं मोहन यादव
मालूम हो कि सोमवार को राजधानी भोपाल में हुई विधायक दल की बैठक में मोहन यादव को मध्य प्रदेश का सीएम बनाया गया। मोहन यादव उज्जैन दक्षिण से विधायक हैं। ये ओबीसी वर्ग से आते हैं और संघ के बेहद करीबी बताये जाते हैं। 58 वर्षीय मोहन यादव ने बीएससी, एलएलबी की पढ़ाई की है। पहली बार 2013 में विधायक बने थे। 2018 में चुनाव जीतने के बाद पार्टी ने उन्हें शिक्षा मंत्री बनाया था।