Tuesday, January 7, 2025

‘श्रीवल्ली मेरी वाइको है, और जब एक पति वाइको की सुने तो क्या होता है….पूरी दुनिया को दिखाएगा…’ ,पुष्पा-2 को लेकर उन्नाव में चले खूब लाठी डंडे

लखनऊ: इन दिनों युवा हो या बच्चा सबके जुबान पर पुष्पा-2 का नाम सुनने को मिल रहा है। इस वजह से यह फिल्म लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. यह मूवी लगातार रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। वहीं दूसरी तरफ दर्शकों के बीच इसका क्रेज भी अधिक बढ़ा हुआ है। सिनेमा घरों के बाहर दर्शकों की भीड़ लगी हुई है और हर कोई इस फिल्म को देखने की कोशिश में हैं। सिनेमा घरों में फिल्म के टिकट को लेकर झगड़े भी हो रहे हैं। इस बीच यूपी के उन्नाव में पुष्पा-2 के टिकट मामले में पुलिस को लाठियां चलानी पड़ीं. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

जानें पूरा मामला

फिल्म पुष्पा 2 यूपी के उन्नाव गंगाघाट स्थित सरस्वती टॉकीज में भी दिखाई जा रही है, जिसे देखने के लिए दर्शकों के बीच टिकट खरीदने की होड़ भी मची रही. मारपीट की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठीचार्ज कर दर्शकों को वहां से हटाया.

खूब हुई मारामारी

बता दें कि यूपी के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र लखनऊ मार्ग स्थित सरस्वती टॉकीज में शाम 6 से 9 बजे तक फिल्म पुष्पा-2 का शो देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे। दर्शकों के बीच पहले टिकट खरीदने की होड़ मच गई। टिकट खरीदने को लेकर लोग आपस में बहस करने लगे. इसके बाद आपसी झड़प विवाद में बदल गया और मौके पर खूब हंगामा हुआ।

पुलिस ने दर्शकों को समझाया

इस विवाद की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पहले तो दर्शकों को समझाने की कोशिश की, लेकिन जब दर्शक नहीं माने और शोर मचाने लगे तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया और दर्शकों की भीड़ को वहां से खदेड़ दिया. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है.

Latest news
Related news