लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लगातार हो रहे एनकाउंटर पर सवाल उठ रहे हैं. इस पर जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी की प्रमुख और कुंडा विधायक राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है.
लगातार हो रहे एनकाउंटर के दौरान आया बयान
भानवी सिंह का ये बयान तब आया है जब यूपी में कई एनकाउंटर की घटनाएं चर्चा में हैं. इस मुद्दे पर राजनीतिक और सामाजिक हलकों में भी बहस छिड़ गई है. आगे की खबर में जानिए भानवी सिंह ने ऐसा क्या कहा है जिससे हंगामा मच गया है.
राजा भैया की पत्नी ने एक्स पर ट्वीट कर दी प्रतिक्रिया
राजा भैया की पत्नी भावनी सिंह ने सोशल मीडिया मंच X पर लिखा, ‘अपराधियों का रियल एनकाउंटर होगा तो सवाल नहीं उठेंगे लेकिन भरोसे का एनकाउंटर हो जाए तो सवाल उठना लाजिमी है. रामराज की पहली शर्त है जनता का विश्वास न डिगे.’
तलाक का मामला भी चल रहा
बता दें कि भवानी सिंह और राजा भैया के बीच विवाद चल रहा है और दोनों के बीच तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है. यहां तक कि भवानी सिंह का राजा भैया के करीबी अक्षय प्रताप सिंह से भी विवाद चल रहा है और कोर्ट में केस भी दायर है. इस बीच भवानी सिंह ने एक बार फिर एनकाउंटर का जिक्र कर अपने दिल का दर्द बयां किया है.
राजा भैया की शादी 1995 में भानवी सिंह से हुई
राजा भैया और भानवी सिंह की शादी 1995 में हुई थी। भानवी सिंह बस्ती राजघराने से ताल्लुक रखती हैं। आपको बता दें कि भानवी सिंह बस्ती के राजा के छोटे बेटे कुंवर रवि प्रताप सिंह की बेटी हैं। रवि प्रताप सिंह की 4 बेटियां हैं, जिनमें से भानवी उनकी तीसरी बेटी है। भानवी सिंह की प्रारंभिक शिक्षा बस्ती में ही हुई। उन्होंने आठवीं तक की शिक्षा सेंट जोसेफ स्कूल, बस्ती से पूरी की।
4 बेटे और बेटियां हैं
इसके बाद वह अपनी आगे की पढ़ाई पूरी करने के लिए अपनी मां मंजुल सिंह के साथ लखनऊ चली गईं। आपको बता दें कि राजा भैया और भानवी सिंह के 4 बेटे और बेटियां हैं। शादी के इतने साल बाद दोनों के बीच विवाद शुरू हो गए और मामला तलाक तक पहुंच गया।