Sunday, November 10, 2024

Lok Sabha Election 2024: गाजीपुर से पारस नाथ राय को टिकट मिलने पर अफजाल अंसारी ने दी प्रतिक्रिया

लखनऊ। काफी लंबे इंतजार के बाद बीजेपी ने गाजीपुर लोकसभा सीट से अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा (Lok Sabha Election 2024) कर दी है। बता दें कि बीजेपी ने यहां से पारस नाथ राय को टिकट दिया है। जिनके सामने चुनावी मैदान में सपा के अफजाल अंसारी उतरे हैं। अब बीजेपी उम्मीदवार का नाम सामने आने के बाद गाजीपुर की लड़ाई और भी दिलचस्प मानी जा रही है। दूसरी तरफ बीजेपी उम्मीदवार को लेकर अफजाल अंसारी की प्रतिक्रिया भी सामने आई है।

बीजेपी प्रत्याशी को लेकर बोले अफजाल

दरअसल, बीते बुधवार अफजाल अंसारी, अब्बास अंसारी के साथ मुख्तार अंसारी की कब्र पर फातिहा पढ़ने पहुंचे। इसके बाद जब उनसे ये सवाल किया गया कि बीजेपी ने आपके खिलाफ पारस नाथ राय को मैदान में उतारा गया है तो सपा प्रत्याशी ने कहा, हमारे ही खिलाफ क्यों..? बीजेपी ने गाजीपुर से लोकसभा का प्रत्याशी घोषित किया है। अभी हमें कोई झा साहब मिले तो उन्होंने बताया कि हमें फोन करके पूछना पड़ा कि ये कौन है?

गाजीपुर से सांसद ने मीडिया से बात करते हुए आगे कहा, आप ही में से कोई सज्जन इंटरव्यू कर रहे थे तो उन्होंने पूछा कि आप टिकट मांगने वालों में थे..तो उन्होने बड़ी ईमानदारी से कहा कि मैंने न तो टिकट मांगा और न मैं दावेदार था, तो ये उस (BJP) पार्टी की दरियादिली है..जिसने टिकट दिया है..आप सब जानते हैं कि बीजेपी में चमत्कार होता है, एक बार 2009 के चुनाव में दरियादिली दिखाई गई थी, इस बार फिर दिखाई है।

इसके अलावा अफजाल अंसारी ने कहा कि सपा ने हमको पहले ही गाजीपुर से प्रत्याशी बनाया था। एक बार मुख्तार अंसारी की तेरहवीं वाला फतिहा हो जाए तो हम फिर से गाजीपुर की जनता की अदालत में हाजिर रहेंगे।

टिकट ऐलान के समय स्कूल में क्लास ले रहे थे

गौरतलब है कि बुधवार को बीजेपी ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) को लेकर अपनी नई लिस्ट जारी की थी। जिसमें यूपी की सात सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई थी। इनमें से एक नाम पारस नाथ राय का भी शामिल था। वहीं जब इस बारे में पारस राय से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मुझे भी ये मीडिया से पता चला है। भाजपा प्रत्याशी पारस नाथ राय ने कहा कि जिस समय टिकट का ऐलान किया गया उस समय वो स्कूल में हिंदी की क्लास ले रहे थे। उन्होंने हाईकमान से टिकट की डिमांड नहीं की थी, लेकिन वह पूरी दमदारी के साथ चुनाव लड़ेंगे। वहीं अफजाल अंसारी को लेकर उन्होंने कहा कि कोई भी हो वह सफलता जरूर प्राप्त करेंगे।

ये भी पढ़ें- मेरठ में सुनाई दी सीएम योगी की दहाड़, बोले जिनके नाम से पहले कर्फ्यू लगता था अब उनकी दुर्गति देखिए

कौन हैं पारस नाथ राय?

बता दें कि पारस नाथ राय जखनियां विधानसभा क्षेत्र के मनिहारी ब्लाक के ग्राम पंचायत सिखड़ी के रहने वाले हैं। पारस नाथ राय का जन्म 2 जनवरी 1955 को हुआ था। उन्होंने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से परास्नातक किया हैं और पीजी कॉलेज गजीपुर से बीएड की शिक्षा प्राप्त की है। वे अपने छात्र जीवन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े रहे हैं। साथ ही लंबे समय से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से भी जुड़े थे। 1986 में संघ के जिला कार्यवाह सहित विभिन्न पदों पर भी वह रह चुके हैं।

इस समय पारस नाथ राय जौनपुर के सह विभाग संपर्क प्रमुख और क्रय-विक्रय सहकारी संघ जंगीपुर के अध्यक्ष हैं। यही नहीं वो शबरी महिला महाविद्यालय सिखड़ी, पं. मदन मोहन मालवीय इंटर कालेज व विद्या भारती विद्यालय के प्रबंधक भी हैं।

Latest news
Related news