Thursday, November 21, 2024

बुर्का हटाना जरूरी है…यूपी उपचुनाव में बुर्के पर बवाल के बीच गिरिराज का बड़ा बयान

पटना: यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर कल यानी बुधवार को होने वाले उपचुनाव के मतदान से पहले बुर्के को लेकर विवाद बढ़ गया है. चुनाव में वोट देने जा रही महिलाओं के बुर्के की जांच के मुद्दे पर अखिलेश यादव ने तीखा हमला बोला था. उन्होंने ऐसी जांचों पर रोक लगाने की मांग की. अब इस मामले में भाजपा नेता गिरिराज सिंह का बड़ा बयान सामने आया है।

गिरिराज सिंह ने क्या कहा?

बुर्का वाली मांग पर केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता गिरिराज सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव की पार्टी के नेता ने वोट जिहाद का नारा दिया है. आज कांग्रेस और मौलवियों द्वारा वोट जिहाद के नारे लगाये जा रहे हैं। भारत के धर्मगुरु भी आवाज दे रहे हैं. अब उनकी बात भी सुनी जानी चाहिए. अब देश में समय आ गया है कि सभी एकजुट रहें।

सभी वोटरों की जांच की जाएं

गिरिराज सिंह ने कहा है कि वोट देने वाले सभी वोटर की जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बुर्का हटाकर मतदान करने का विरोध नहीं होना चाहिए।मतदान से पहले मतदान केंद्र पर मौजूद पार्टियों के पोलिंग एजेंट के स्तर पर हर मतदाता की पहचान की जाती है. उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा कि फर्जी वोटिंग नहीं होनी चाहिए. प्रत्येक मतदाता की पहचान के बाद ही मतदान की अनुमति दी जानी है। विरोध करने वालों को चुनाव आयोग से शिकायत करनी चाहिए.

सपा की तरफ से लिखी गई चिट्ठी

इसके बाद समाजवादी पार्टी ने भारत निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर बुर्के मामले की जांच की मांग की थी. समाजवादी पार्टी को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि महिलाएं बुर्का उतारकर टेस्ट कराने से डरती हैं. वे मतदान केंद्रों पर वोट डालने नहीं पहुंचते. इस मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अब बड़ी बात कही है।

सपा ने चिठ्ठी में क्या लिखा?

सपा ने मुख्य चुनाव आयुक्त को चिट्‌ठी लिखकर मांग की है कि वोटिंग बूथ पर महिलाओं की जांच बुर्का हटाकर नहीं की जाए। पुलिसकर्मियों को महिला वोटर्स की वोटर आईडी चेक करने से रोका जाए. पीठासीन अधिकारी का बुर्का हटाने और वोटर आईडी की जांच करने की मांग की गई है.

बीजेपी पर लगाए कई आरोप

सपा ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि पुलिस बीजेपी सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर काम कर रही है। पार्टी ने दावा किया है कि आमचुनाव 2024 के दौरान सपा को इस कारण से कई तरह की मुसीबत का सामना करना पड़ा। पार्टी को वोट देने वाले बड़ी संख्या में मतदाता अपने घर से नहीं निकल सके.

Latest news
Related news