लखनऊ: सीतापुर खैराबाद स्थित बीआर हुंडई शोरूम के जीएम की आत्महत्या के मामले में गुडम्बा पुलिस ने शोरूम मालिक समेत पांच लोगों के खिलाफ नोटिस भेजा है। नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाने के साथ ही दस्तावेज भी मांगे गए हैं। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद जीएम विजय सिंह बिष्ट का अंतिम संस्कार बैकुंठ धाम में किया गया। मृतक विजय के छह साल के मासूम बेटे विद्युत ने उन्हें मुखाग्नि दी।
मौत के लिए मालिक को बताया जिम्मेदार
विजय सिंह बिष्ट (38) बीआर हुंडई मोटर्स, सीतापुर खैराबाद में जनरल मैनेजर थे। गुरुवार को विजय ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फांसी लगाने से पहले उसने अपने पड़ोसी और रिश्तेदार पप्पू को एक मैसेज भेजा था और अपनी मौत के लिए शोरूम के मालिक सुरेश अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, उनके सहयोगी महेश अग्रवाल, संजय और ऑडिटर जितेंद्र को जिम्मेदार ठहराया था।शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया।
क्या है घटना
यह पूरा मामला लखनऊ जिले का है, जहां बीआर हुंडई कार शोरूम के जनरल मैनेजर ने गुरुवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फांसी लगाने से पहले मृतक ने अपने एक पड़ोसी को मैसेज भेजा था. इसके बाद जब पड़ोसी को इसकी जानकारी हुई तो उसने मृतक की पत्नी को इसकी जानकारी दी. हालांकि, जब तक उनकी पत्नी मौके पर पहुंची, उसके पति की मौत हो चुकी थी। पत्नी ने दो शोरूम मालिकों पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है.
पत्नी ने लगाया आरोप
पत्नी सरिता ने शोरूम मालिक सुमित अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल और दो अन्य के खिलाफ गुडंबा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पत्नी का आरोप है कि उक्त लोग उसके पति विजय को बुरी तरह प्रताड़ित करते थे. अक्सर उनपर गैरकानूनी काम करने के लिए दबाव बनाते थे. जब उसका पति ऐसा करने से मना करता था तो वह उस पर झूठा मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देता और उसे जेल भी भेजने की धमकी देता था और कभी-कभी उन्हें नौकरी से भी हटाने की बात भी करते थे। यह बात वो घर पर बताया करते थे। पत्नी ने बताया कि उसका पति कई बार नौकरी छोड़ना भी चाहता था. आरोप है कि इसी प्रताड़ना से तंग आकर उसने आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
आखिरी मैसेज में क्या लिखा था
आत्महत्या से पहले उसने अपने एक पड़ोसी रिश्तेदार को एसएमएस भेजा था. उन्होंने एसएमएस में लिखा, `मुझ पर गलत काम करने का दबाव बनाया जा रहा है। मना करने पर गबन के आरोप में जेल भेजने की धमकी दी जाती है। मैं जान देने जा रहा हूं… मेरी मौत के जिम्मेदार सीतापुर खैराबाद स्थित बीआर हुंडई शोरूम के मालिक समेत पांच लोग हैं।’
पुलिस कर रही कार्यवाही
सरिता ने शोरूम मालिक सुरेश अग्रवाल और सुमित अग्रवाल समेत दो अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. गुडम्बा पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जा रही है और जल्द ही साक्ष्य जुटाए जाएंगे.