लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को प्रयागराज पहुंचे. पीएम मोदी ने आगामी महाकुंभ की सफलता के लिए कुंभ कलश की पूजा की. इस दौरान पीएम मोदी ने लेटे हुए हनुमानजी के दर्शन किए और अक्षयवट की परिक्रमा भी की. अभी वो जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। कुंभ मनुष्य की आंतरिक चेतना का नाम जनसभा […]
लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को प्रयागराज पहुंचे. पीएम मोदी ने आगामी महाकुंभ की सफलता के लिए कुंभ कलश की पूजा की. इस दौरान पीएम मोदी ने लेटे हुए हनुमानजी के दर्शन किए और अक्षयवट की परिक्रमा भी की. अभी वो जनसभा को संबोधित कर रहे हैं।
जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कुंभ मनुष्य की आंतरिक चेतना का नाम है। दुनिया का इतना बड़ा आयोजन, हर दिन लाखों श्रद्धालुओं के स्वागत और सेवा की तैयारी, लगातार 45 दिनों से चल रहा महायज्ञ, नया शहर बसाने का महाअभियान, प्रयागराज की धरती पर एक नया इतिहास रचा जा रहा है। यह एकता का इतना बड़ा बलिदान होगा, जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में होगी. मैं इस आयोजन की भव्य और दिव्य सफलता के लिए आप सभी को शुभकामनाएं देता हूं।
जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘प्रयागराज में संगम की इस पावन भूमि को मैं श्रद्धापूर्वक प्रणाम करता हूं. महाकुंभ में पधार रहे सभी साधु-संतों को भी नमन करता हूं. महाकुंभ को सफल बनाने के लिए दिनरात परिश्रम कर रहे कर्मचारियों का, श्रमिकों और सफाईकर्मियों का मैं विशेष रूप से अभिनंदन करता हूं। प्रयाग वो है, जहां पग पग पर पवित्र स्थान हैं. जहां पग-पग पर पुण्य क्षेत्र है.’
बता दें कि प्रधानमंत्री सुबह करीब साढ़े 11 बजे अपने हेलीकॉप्टर से बमरौली एयरपोर्ट पहुंचे और फिर क्रूज पर सवार होकर संगम तट पर पहुंचे. इस दौरान उनके साथ सीएम योगी भी मौजूद रहे. यहां उन्होंने साधु-संतों से मुलाकात की और गंगा तट पर पूजा-अर्चना की और महाकुंभ के लिए कलश स्थापित किए।