लखनऊ: यूपी की योगी सरकार ने दिवाली के अगले दिन 31 अक्टूबर यानी 1 नवंबर को छुट्टी का ऐलान किया है. हालांकि, इसके लिए एक शर्त रखी गई है. इस आदेश के मुताबिक 1 नवंबर को छुट्टी रहेगी लेकिन 9 नवंबर को दफ्तर खुले रहेंगे.
इस तथ्यों के अनुसार मिली छुट्टी
आदेश में कहा गया है कि राज्य सरकार ने सामान्य प्रशासन अनुभाग, उत्तर की अधिसूचना संख्या 528/तीन-2023-39(2)/2016 दिनांक 4 दिसंबर द्वारा वर्ष 2024 के लिए परक्राम्य लिखत अधिनियम 1881 के तहत घोषित राजपत्रित अवकाशों के तहत, 2023 इसके कंडिका क्रमांक 20 के अनुसार दिनांक 31-10-2024 को दीपावली के अवसर पर अवकाश घोषित किया गया है।
योगी सरकार के आदेश में क्या कहा गया?
आदेश में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश में दिवाली का त्योहार 31.10.2024 के साथ-साथ 01.11.2024 (शुक्रवार) को भी मनाया जा रहा है. ऐसे में शासन स्तर पर विचार-विमर्श के बाद निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट 1881 के तहत 01-11-2024 (शुक्रवार) को दिवाली का सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का निर्णय लिया गया है.
1 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश
आदेश के अनुसार 01-11-2024 को दिवाली पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है, बशर्ते कि 9-11-2024 (शनिवार) को सरकारी कार्यालय सामान्य कार्य दिवस की तरह खुले रहेंगे।