लखनऊ: यूपी की योगी सरकार ने दिवाली के अगले दिन 31 अक्टूबर यानी 1 नवंबर को छुट्टी का ऐलान किया है. हालांकि, इसके लिए एक शर्त रखी गई है. इस आदेश के मुताबिक 1 नवंबर को छुट्टी रहेगी लेकिन 9 नवंबर को दफ्तर खुले रहेंगे. इस तथ्यों के अनुसार मिली छुट्टी आदेश में कहा गया […]
लखनऊ: यूपी की योगी सरकार ने दिवाली के अगले दिन 31 अक्टूबर यानी 1 नवंबर को छुट्टी का ऐलान किया है. हालांकि, इसके लिए एक शर्त रखी गई है. इस आदेश के मुताबिक 1 नवंबर को छुट्टी रहेगी लेकिन 9 नवंबर को दफ्तर खुले रहेंगे.
आदेश में कहा गया है कि राज्य सरकार ने सामान्य प्रशासन अनुभाग, उत्तर की अधिसूचना संख्या 528/तीन-2023-39(2)/2016 दिनांक 4 दिसंबर द्वारा वर्ष 2024 के लिए परक्राम्य लिखत अधिनियम 1881 के तहत घोषित राजपत्रित अवकाशों के तहत, 2023 इसके कंडिका क्रमांक 20 के अनुसार दिनांक 31-10-2024 को दीपावली के अवसर पर अवकाश घोषित किया गया है।
आदेश में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश में दिवाली का त्योहार 31.10.2024 के साथ-साथ 01.11.2024 (शुक्रवार) को भी मनाया जा रहा है. ऐसे में शासन स्तर पर विचार-विमर्श के बाद निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट 1881 के तहत 01-11-2024 (शुक्रवार) को दिवाली का सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का निर्णय लिया गया है.
आदेश के अनुसार 01-11-2024 को दिवाली पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है, बशर्ते कि 9-11-2024 (शनिवार) को सरकारी कार्यालय सामान्य कार्य दिवस की तरह खुले रहेंगे।