Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • योगी सरकार का 9वां बजट, बजट में शिक्षा पर अधिक जोर, छात्राओं को मिलेंगे स्कूटी, टैबलेट

योगी सरकार का 9वां बजट, बजट में शिक्षा पर अधिक जोर, छात्राओं को मिलेंगे स्कूटी, टैबलेट

लखनऊ: योगी सरकार द्वारा यूपी बजट 2025 विधानसभा में पेश किया जा रहा है. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना सदन में बजट घोषणाएं कर रहे हैं. इस बार 8.5 लाख करोड़ रुपये के इस बजट में कई बड़े ऐलान किए जा रहे हैं. योगी सरकार का यह 9वां बजट है। बजट में यूपी को 1 ट्रिलियन […]

Advertisement
  • February 20, 2025 6:24 am IST, Updated 1 day ago

लखनऊ: योगी सरकार द्वारा यूपी बजट 2025 विधानसभा में पेश किया जा रहा है. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना सदन में बजट घोषणाएं कर रहे हैं. इस बार 8.5 लाख करोड़ रुपये के इस बजट में कई बड़े ऐलान किए जा रहे हैं. योगी सरकार का यह 9वां बजट है। बजट में यूपी को 1 ट्रिलियन इकोनॉमी बनाने का लक्ष्य है। इस साल के बजट में शिक्षा पर अधिक जोर दिया गया है।

बजट में शिक्षा के क्षेत्र में अधिक जोर

लड़कियों को उच्च शिक्षा से लाभ होगा

शिक्षा के लिए 13 फीसदी बजट

बलिया,बलरामपुर को बड़ी सौगात – राजकीय मेडिकल कॉलेज के निर्माण की घोषणा

साइबर सुरक्षा में नई पहल

AI सिटी की स्थापना

टेक्नोलॉजी रिसर्च ट्रांसलेशन पार्क की स्थापना की घोषणा

प्रति व्यक्ति आय बढ़ी-

यूपी में प्रति व्यक्ति आय 93 हजार रुपये से ज्यादा है

स्कूलों में स्मार्ट क्लास बनाये जा रहे हैं

2 लाख से ज्यादा महिलाएं बनीं लखपति दीदी

मेधावी छात्राओं को पात्रता के आधार पर स्कूटी मिलेगी

योगी सरकार वित्तीय वर्ष 25-26 में छात्रों को टैबलेट बांटेगी

लड़की की शादी के लिए 55,000 रुपये

बता दें कि यूपी बजट 2025 में ‘जीरो पॉवर्टी अभियान’ में हर ग्राम पंचायत से सबसे गरीब परिवारों की पहचान करने, उनकी बुनियादी जरूरतों को पूरा करने और उनकी वार्षिक आय को कम से कम 1,25,000 रुपये के स्तर पर लाने का काम किया जा रहा है. कन्या विवाह सहायता योजना के तहत पंजीकृत श्रमिक की दो बेटियों को अंतरजातीय विवाह करने पर कुल 55,000 रुपये और अंतरजातीय विवाह करने पर 61,000 रुपये दिए जाएंगे। भविष्य में अटल आवासीय विद्यालयों की क्षमता बढ़ाकर 1000 प्रति विद्यालय की जायेगी।

 

3 शहरों को मिला तोहफा

 

अयोध्या में राजकीय महाविद्यालय बनाएं जाएंगे। वाराणसी में राजकय होम्पोयपैथी मैडिक कॉलेज का निर्माण। 2025 में गुरु गोरक्षनाथ आयुष विश्वविद्यालय का काम पूरा होगा।
राजकीय औषधि कॉलेज बनाने का प्रस्ताव।

 

एक्सप्रेस-वे के लिए 900 करोड़ रुपये

आगरा एक्सप्रेस-वे से गंगा एक्सप्रेस-वे से जोड़ा जाएगा। गंगा एक्सप्रेस-वे का विस्तार हरिद्वार तक किया जाएगा। गंगा एक्सप्रेस-वे को जोड़ने के लिए 50 करोड़ का बजट प्रस्तुत किया गया है। डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के लिए 461 करोड़ का बजट पेश हुआ।राजधानी लखनऊ में AI सिटी बनाने के लिए 5 करोड़ रूपये का प्रस्ताव पास हुआ। साइबर सुरक्षा के लिए 3 करोड़ रूपये का बजट पेश हुआ।


Advertisement