लखनऊ। योगी सरकार आज अपना 9वां बजट पेश करेंगी। यह बजट 8 लाख करोड़ से ज्यादा का होने की संभावना है। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना सुबह 11 बजे विधानसभा में बजट पेश करेंगे। बजट गरीब और मध्यवर्गीय परिवारों पर केंद्रित होगा। इस बार का बजट महाकुंभ को समर्पित हो सकता है। गांवों को शहरों से […]
लखनऊ। योगी सरकार आज अपना 9वां बजट पेश करेंगी। यह बजट 8 लाख करोड़ से ज्यादा का होने की संभावना है। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना सुबह 11 बजे विधानसभा में बजट पेश करेंगे। बजट गरीब और मध्यवर्गीय परिवारों पर केंद्रित होगा। इस बार का बजट महाकुंभ को समर्पित हो सकता है।
बजट को पेश करने से पहले कैबिनेट में पेश किया जाएगा। कैबिनेट बैठक सुबह सीएम आवास पर आयोजित होगी। कैबिनेट से बजट पास होने के बाद उसे सदन में पेश किया जाएगा। विधानसभा में सुरेश खन्ना और विधान परिषद में डिप्टी सीएम और नेता सदन केशव प्रसाद मौर्य बजट पेश करेंगे। बजट सत्र के तीसरे दिन विधानसभा में सीएम योगी की उपस्थिति में बजट पेश किया जाएगा। सरकार प्रदेश में इन्फ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने के लिए भी सरकारी खजाना खोलेगी। छोटे-छोटे गांवों को भी मुख्य सड़क से जोड़ा जाएगा। इसके लिए सरकार बड़ी योजना लेकर आ रही है।
वित्त एवं संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने बुधवार को प्रश्नकाल में कहा कि मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत छोटे-बड़े सभी तरह के गांवों को मुख्य सड़क से जोड़ने का काम करेंगे। सरकार इन्फ्रास्ट्रक्चर पर 2 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का बजट प्रावधान कर सकती है। इसमें लिंक एक्सप्रेस-वे, नए एक्सप्रेस-वे, स्टेट हाईवे के साथ भवनों के निर्माण पर वहन शामिल होगा। बजट में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना में बड़ी घोषणा कर सकते हैं। इसमें प्रदेश के सभी छोटे-छोटे गांवों को मुख्य सड़क से जोड़ा जाएगा।
गांव की आबादी या सड़क की लंबाई के मानक की बाध्यता नहीं होगी। प्रयागराज से मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी और सोनभद्र तक 320 किमी लंबे विंध्य एक्सप्रेस-वे के लिए बजट में फंड की घोषणा हो सकती है। इस पर लगभग 24 हजार करोड़ रुपए की लागत आएगी। कैबिनेट में सरकार इसका जिक्र कर चुकी है। इसके अतिरिक्त लखनऊ में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से जोड़ने के लिए लिंक एक्सप्रेस-वे मिल सकता है।