Saturday, September 14, 2024

योगी सरकार ने दी प्रदेश के वाहन चालकों को बड़ी खुशखबरी, मिला इतने साल का सर्विस एक्सटेंशन

लखनऊ : यूपी परिवहन निगम के बस चालकों के लिए गुड न्यूज़ है, उनकी सर्विस सीमा 2 वर्ष बढ़ाई गई है. पहले बस चालक 60 साल की आयु में सेवानिवृत हो जाते थे, अब चालक 62 साल तक अपनी सेवाएं दें सकते है. बशर्ते वे सब तरह से फिट हो. यह निर्णय लेने के बाद इसका फायदा 20,000 से ज्यादा नियमित और संविदा चालकों को मिलेगा।

बसें अधिक लेकिन ड्राइवर नहीं

यूपी में परिवहन व्यवस्था को आसान बनाने के लिए परिवहन निगम को लगातार नई बसें मिल रही हैं लेकिन उनके लिए ड्राइवर नहीं हैं। ऐसे में ड्राइवरों की कमी के कारण आए दिन बस सेवाएं रद्द करनी पड़ रही हैं. आमतौर पर कई बार देखा गया है कि बड़े आयोजनों और त्योहारों के लिए भी परिवहन निगम बसों की संख्या बढ़ाने की कोशिश करता है लेकिन ड्राइवरों की कमी के कारण कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, इन स्थितियों को ध्यान में रखते हुए परिवहन निगम कोशिश में है कि बसों की संख्या बढ़ाई जाए।

रिपोर्ट के आधार पर लिया निर्णय

यात्रियों के लिए यातायात को सुगम बनाने के लिए परिवहन निगम के अपर प्रबंध निदेशक राम सिंह वर्मा ने सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों व आरएएम को 60 वर्ष की आयु पूरी कर चुके चालकों का हर छह माह में स्वास्थ्य व नेत्र परीक्षण कराने का आदेश दिया है। मुख्य चिकित्साधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर उन्हें 62 वर्ष तक सेवाएं दी जानी चाहिए।

इस आधार पर दिया जाएगा एक्सटेंशन

इसके लिए यह भी देखना होगा कि ड्राइवर ने पिछले 3 साल में औसतन 2500 किलोमीटर गाड़ी चलाई हो और पिछले 2 साल में कोई बड़ी सड़क दुर्घटना नहीं हुई हो, इस रिपोर्ट पर ड्राइवर को 6 महीने का एक्सटेंशन दिया जाएगा.

महाकुंभ को लेकर योगी सरकार की तैयारी

योगी सरकार का यह कदम जनवरी से मार्च तक चलने वाले महाकुंभ को देखते हुए लिया गया है। महाकुंभ के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए सरकार हजारों नई बसें सड़क पर उतारने की तैयारी कर रही है.

Latest news
Related news