लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट बैठक हुई। जिसमें कई अहम योजनाओं को मंजूरी दी गई। बैठक में किसानों के हित में बड़ा फैसला लेते हुए मुफ्त बिजली कनेक्शन देने का ऐलान किया गया। प्रदेश के डेढ़ करोड़ किसानों को 1 अप्रैल 2023 से मुफ्त बिजली कनेक्शन का लाभ मिलेगा। साथ […]
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट बैठक हुई। जिसमें कई अहम योजनाओं को मंजूरी दी गई। बैठक में किसानों के हित में बड़ा फैसला लेते हुए मुफ्त बिजली कनेक्शन देने का ऐलान किया गया। प्रदेश के डेढ़ करोड़ किसानों को 1 अप्रैल 2023 से मुफ्त बिजली कनेक्शन का लाभ मिलेगा। साथ ही बकाया निजी नलकूप का बिल नहीं देना पड़ेगा।
वहीं आज योगी कैबिनेट का भी विस्तार किया जायेगा। मंगलवार सुबह राष्ट्रीय लोकदल के विधायक अनिल कुमार,सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर समेत 4 विधायकों को लखनऊ बुलाया गया है। प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल आज शाम को लखनऊ लौट रही है। उनके आने के बाद राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम प्रस्तावित है।