Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • यूपी के कई जिलों में 50 दिनों से भेड़िये का आतंक, इलाके में खौफ का माहौल

यूपी के कई जिलों में 50 दिनों से भेड़िये का आतंक, इलाके में खौफ का माहौल

लखनऊ : यूपी के बहराइच में पिछले कई दिनों से आदमखोर भेड़िये का आतंक देखने को मिल रहा है। इस बीच बीते रात रविवार को देर रात भेड़िया ने घर में सो रही एक 3 साल की मासूम बच्ची को अपना शिकार बना लिया. मौके पर मासूम बच्ची की मौत हो गई. इस समय बच्ची […]

Advertisement
  • September 2, 2024 10:19 am Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

लखनऊ : यूपी के बहराइच में पिछले कई दिनों से आदमखोर भेड़िये का आतंक देखने को मिल रहा है। इस बीच बीते रात रविवार को देर रात भेड़िया ने घर में सो रही एक 3 साल की मासूम बच्ची को अपना शिकार बना लिया. मौके पर मासूम बच्ची की मौत हो गई. इस समय बच्ची अपनी मां के बगल में सो रही थी. इस घटना की जानकारी बच्ची की मां ने दी है कि किस तरह आदमखोर भेड़िया घर के भीतर से उसके कलेजे के टुकड़े को उठा ले गया और उसकी गर्दन व दोनों हाथ नोच-नोच कर खा गया।

रविवार देर रात की घटना

बता दें कि रूह कंपा देने वाली यह घटना रविवार को बहराइच के हरदी थाना क्षेत्र के गांव में घटी. जहां गरेठी गांव में रात करीब 1 बजे के आसपास दबे पांव भेड़िया एक घर में घुस गया और 3 वर्ष की बच्ची को गर्दन से पकड़ कर ले गया. बच्ची की मां ने उस भयावह मंजर को बताया कि भेड़िये ने उसे ऐसे पकड़ा कि उनकी बच्ची के मुंह से चीखने तक की आवाज नहीं निकल पाई.

बुजुर्ग महिलाओं को भी बनाया निशाना

बहराइच में बीते कई दिनों से भेड़ियों के हमले की कई ख़बरें सामने आ रही है. जिनमें एक बुजुर्ग महिला और एक 7 वर्ष के बच्चे को भी भेड़िये ने अपना शिकार बनाया. यहां के महसी गांव में घर में सो रही 70 साल की बुजुर्ग महिला को भी भेड़िये ने अपना शिकार बनाया, भेड़िया बुजुर्ग महिला को गर्दन से दबोचकर उठा ले जा रहा था, तभी चीख-पुकार की आवाज सुनकर आसपास के परिजन जुट गए। मौके पर भेड़िये को भगाया गया. महिला को बहराइच के मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए एडमिट कराया गया है।


Advertisement