Wednesday, February 5, 2025

जिसने जिस भाषा में समझा, उसे उसी भाषा में समझाया गया…रामलला की पहली वर्षगांठ कार्यक्रम में बोले सीएम योगी

लखनऊ: आज अयोध्या राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। यह आयोजन तीन दिनों तक चलने वाला है। इस सामरोह में शामिल होने सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंचे, जहां उन्होंने प्रभु श्री राम की आरती उतारी और भगवान राम से आशीर्वाद लिए। इस दौरान सीएम योगी ने अयोध्यावासियों को महाकुंभ में आने का निमंत्रण भी दिया। बता दें कि महज दो दिनों के बाद यानी 13 जनवरी से महाकुंभ मेले की शुरुआत होने जा रहा है।

लोगों के लिए बसों की व्यवस्था

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के लोगों को संगम में स्नान कराने के लिए सभी जिलों से बसें चलाने के निर्देश दिए हैं। शनिवार को उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम के अधिकारियों के साथ अहम बैठक में मुख्यमंत्री ने महाकुंभ के लिए यूपी रोडवेज की ओर से की जा रही तैयारियों की समीक्षा की।

राम मंदिर के निर्माण में जुड़ी रहीं तीन पीढ़ियां

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार से लेकर हर व्यक्ति तक, जो जिस भाषा को समझता था, उसे उसी भाषा में समझाया गया। आज हम अभिभूत हैं। हमारी तीन पीढ़ियां राम मंदिर आंदोलन से जुड़ी रहीं, और यह हमारे लिए बहुत गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि उनके गुरुदेव ने जीवन के अंतिम क्षणों में अस्पताल में अशोक सिंघल से बात की थी। उस दौरान उन्होंने पूछा था, “रामजी का मंदिर तो बनेगा न?”

स्नान कर पुण्य के भागी बने

सीएम योगी ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है, हम सब उनके भागीदार हैं। सच्चाई ज्यादा दिनों तक छुप नहीं सकती। प्रयागराज की धरती पर महाकुंभ का आयोजन हो रहा है। अयोध्या जैसी सुविधाएं महाकुंभ में भी हैं। योगी ने श्रद्धालुओं से प्रयागराज आने की भी अपील की, उन्होंने कहा कि एक बार संगम आ जाइए, आपको अयोध्या की सारी सुविधाएं वहां मिलेंगी। आप भी त्रिवेणी में स्नान कर पुण्य के भागी बन सकते हैं।

Latest news
Related news