Wednesday, October 30, 2024

यूपी में दीपावली पूजा का कब तक है शुभ मुहूर्त, जानें सबकुछ यहां

लखनऊ: यूपी में इस बार दिवाली के समय और तारीख को लेकर काफी असमंजस की स्थिति रही. शुरुआत में काफी कन्फ्यूजन हुआ. एक तरफ काशी विद्वत परिषद ने 31 अक्टूबर को दिवाली की बात कही तो वहीं दूसरी तरफ राम मंदिर और काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए शुभ मुहूर्त निकालने वाले आचार्य गणेश्वर शास्त्री ने कहा कि दिवाली पूजन के लिए सबसे अच्छा समय 1 नवंबर को है.

31 अक्टूबर को दिवाली मनाना सही

ज्योतिषियों के मुताबिक 31 अक्टूबर को दिवाली मनाना उचित है क्योंकि इस दिन सूर्यास्त से पहले अमावस्या तिथि शुरू हो जाएगी. विद्वानों के अनुसार दिवाली का त्योहार उदयातिथि में नहीं बल्कि प्रदोष काल और आधी रात में मनाया जाता है। ऐसे में यह त्योहार 31 अक्टूबर को ही है. इस तिथि पर आधी रात को अमावस्या और प्रदोष रहेगा।

अमावस्या 31 अक्टूबर दोपहर 3:52 बजे शुरू

इस दिवाली कार्तिक मास की अमावस्या तिथि 31 अक्टूबर को दोपहर 3 बजकर 52 मिनट पर शुरू होगी। तिथि का समापन 1 नवंबर को शाम 6 बजकर 16 मिनट पर होगा. चूंकि दिवाली पूजा प्रदोष काल में की जाती है, इसलिए पूजा का समय 31 अक्टूबर को शाम 5.36 बजे से रात 8.11 बजे तक है।

लक्ष्मी पूजा का शुभ समय

लक्ष्मी पूजा का शुभ समय वृषभ काल में शाम 6.21 बजे से रात 8.17 बजे तक है। जबकि निशिता काल में शुभ समय रात 11:39 बजे से दोपहर 2:31 बजे तक है। इस साल दिवाली का जश्न 29 अक्टूबर को धनतेरस से शुरू हुआ. इसके बाद आज 30 अक्टूबर को नरक चतुर्दशी (छोटी दिवाली), 31 अक्टूबर को दिवाली, 2 नवंबर को गोवर्धन पूजा (अन्नकूट) और 3 नवंबर को भाई दूज और चित्रगुप्त पूजा के साथ समापन होगा।

Latest news
Related news