Thursday, September 19, 2024

जब तक न्याय नहीं मिल जाता तब तक हम पीछे नहीं हटेंगे…रायबरेली में बोले राहुल गांधी

लखनऊ : रायबरेली से सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज मंगलवार, 20 अगस्त को अपने लोकसभा क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे हैं। नेता प्रतिपक्ष के दौरे को लेकर जिले का सियासी पारा तेज है। इस दौरान राहुल गांधी नसीराबाद थाना क्षेत्र के पिछवारिया गांव पहुंचे। बता दें कि ये वहीं गांव है जहां बीते दिनों एक दलित युवक की गोली मारकर जान ले ली गई थी। इस मामले को लेकर जमकर वबाल भी हुआ। मौके पर आज राहुल गांधी ने इस मामले को लेकर बयान दिया है।

दलित युवक हत्या मामले पर बोले राहुल

आज रायबरेली दौरे पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दलित युवक हत्या के मामले पर कहा, “यहां हर कोई न्याय की मांग कर रहा है क्योंकि एक दलित युवक की हत्या कर दी गई है. पूरे परिवार को धमकी दी गई है, एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है लेकिन यहां कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. यहां के एसपी मास्टरमाइंड के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहे हैं, बल्कि छोटे लोगों को गिरफ्तार कर रहे हैं।’ मैं चाहता हूं कि उत्तर प्रदेश में हर वर्ग का सम्मान हो और सभी को न्याय मिले. जब तक इस परिवार को न्याय नहीं मिल जाता, हम पीछे हटने वाले नहीं हैं।”

6 आरोपी हुए गिरफ्तार

हालांकि, पुलिस ने अर्जुन पासी मर्डर कांड में 6 आरोपियों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि विवेचना के आधार पर जिसका भी नाम सामने आएगा उसपर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, आरोपी विशाल को गिरफ्तार नहीं किया गया है। मामले में सपा और कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की है।

Latest news
Related news