Thursday, November 21, 2024

हम यहां फिर कभी नहीं आएंगे…नोएडा में इस स्टेडियम को लेकर आगबबूला हुआ अफगानिस्तान!

लखनऊ:  सोमवार को ग्रेटर नोएडा के शहीद पथिक स्टेडियम में अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच एकमात्र टेस्ट शुरू हुआ। टेस्ट का पहला दिन बारिश की वजह से धुल गया। वहीं इस मैच को लेकर फैन्स में काफी क्रेज भी देखने को मिला। हालांकि क्रिकेट स्टेडियम के भीतर पानी निकलने की व्यवस्था न होने के कारण उन्हें परेशानियों का भी सामना करना पड़ा।

स्टेडियम के इंतजामों से नाराज अधिकारी

इस दौरान स्टेडियम में कुछ इंतजामों को लेकर अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) के आलाकमान भी नाराज दिखें और उन्होंने इस पर अपनी तरफ से प्रतिक्रिया भी दी है। उन्होंने कहा कि उनकी टीम स्टेडियम में किए गए इंतजाम से खुश नहीं है और उनकी टीम अब इस स्टेडियम में फिर कभी खेलने नहीं आएगी।

किसी भी चीज से खुश नहीं हैं प्लेयर

टीम के अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘उनके खिलाड़ी खाने से लेकर प्रशिक्षण सुविधाओं तक किसी भी चीज़ से खुश नहीं हैं। शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में कोई सुविधा नहीं है। हम यहां फिर कभी नहीं आएंगे। लखनऊ हमारी प्राथमिकता होगी। यहां कोई बुनियादी सुविधाएं नहीं हैं और यह पूरी तरह से अव्यवस्थित जगह है।

इन जगहों पर घरेलू मैच का आयोजन

बता दें कि अफ़ग़ानिस्तान अपने घरेलू मैच भारत में तीन स्थानों पर आयोजित करता है, जिसमें ग्रेटर नोएडा, लखनऊ और देहरादून शामिल हैं। इसके अलावा, टीम के मैच संयुक्त अरब अमीरात में भी आयोजित किए जाते हैं।

मैच से पहले बोले अफगानिस्तानी कप्तान

बता दें कि अफगानिस्तान टीम के कैप्टन हशमतुल्लाह शाहिदी ने इस मैच की शुरुआत से पहले उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि हमें भारत में एक अच्छा वेन्यू मिलेगा और हम उसी पर टिके रहेंगे। अगर हम उसी वेन्यू पर टिके रहेंगे तो यह हमारे लिए ज्यादा कारगर होगा। उम्मीद है कि हमारा क्रिकेट बोर्ड और बीसीसीआई हमें भारत में एक अच्छा जगह उपलब्ध कराएंगे और हम एक ही जगह पर काफी क्रिकेट खेलेंगे।

जानें अफगानिस्तान का टेस्ट रिकॉर्ड

अफगानिस्तान की टीम अब तक कुल 9 टेस्ट खेल चुके हैं। टीम ने 2018 में टेस्ट खेलना शुरू किया था और अब तक 9 मैच खेल चुकी है। इस दौरान टीम 2 मैच जीतने में सफल रही है। टीम ने इस साल 2 टेस्ट खेले हैं और दोनों ही अलग-अलग देशों में खेले गए हैं। इस तरह टीम 2021 के बाद टेस्ट में अपनी पहली जीत की तलाश में है।

Latest news
Related news