लखनऊ: ”महाकुंभ का महामंच” 2025 सम्मेलन में शामिल होने साक्षी महाराज पहुंचे हुए हैं, जो बीजेपी के सदस्य हैं। उन्होंने ”महाकुंभ का महामंच” से कई मुद्दों पर बात की हैं। उन्होंने वक्फ बोर्ड को लेकर बड़ा बयान दिया हैं। उन्होंने कहा है कि देश से वक्फ बोर्ड को समाप्त कर देना चाहिए।
कई मुद्दों पर खुलकर बात की
बता दें कि इंडिया न्यूज़ की तरफ से प्रयागराज महाकुंभ के लिए ”महाकुंभ का महामंच” आयोजित किया गया हैं, जिस मंच पर जाने-माने हस्तियों का जत्था पहुंच रहा है। इस बीच साधू संतों के नायक भी पहुंचे हुए हैं। इस दौरान साक्षी महाराज ने कई मुद्दों पर खुलकर बात की है। उन्होंने कहा है कि जो भी साधू संतों को छेड़ेगा उसे छोड़ेंगे नहीं। साथ ही कहा कि सनातन बोर्ड बनाया जाये और बक्फ बोर्ड को खत्म किया जाए, पीएम मोदी का नाम लेते हुए बोले कि पीएम मोदी को हल्के में नहीं लिया जाए, हिदुस्तान में रहने वाला हर मुसलमान हमारा भाई है। उन्हें घर वापसी कर लेना चाहिए। विपक्षियों ने मुसलमान को बरगलाया हैं।
जो भारत को छेड़ता हैं उसे हम छोड़ते नहीं है
साक्षी महाराज ने आगे कहा कि जो भारत को छेड़ता हैं उसे हम छोड़ते नहीं है। यह ऋषी मुनियों का देश है। सनातन का कोई डेथ ऑफ बर्थ नहीं है। सारी दुनिया में सनातन धर्म था, है और आगे भी रहेगा। अब हिन्दू जागृत हो गए हैं अपमान अब नहीं सहेंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत भूमि में पैदा होना हमारा सौभाग्य हैं। माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है। मोदी और भारत को हल्के में न लें।