Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • वक्फ बिल बना पुलिस के लिए बड़ी परेशानी, अगले आदेश तक कर्मियों की छुट्टी रद्द

वक्फ बिल बना पुलिस के लिए बड़ी परेशानी, अगले आदेश तक कर्मियों की छुट्टी रद्द

लखनऊ। लोकसभा में वक्फ संसोधन विधेयक पेश होना है। बिल को देखते हुए यूपी सरकार ने पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। अलीगढ़, बरेली, रामपुर और मेरठ में सुरक्षा को देखते हुए खास इंतजाम किए गए है। साथ ही सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि आगामी आदेश […]

Advertisement
Police leave cancelled
  • April 2, 2025 1:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 day ago

लखनऊ। लोकसभा में वक्फ संसोधन विधेयक पेश होना है। बिल को देखते हुए यूपी सरकार ने पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। अलीगढ़, बरेली, रामपुर और मेरठ में सुरक्षा को देखते हुए खास इंतजाम किए गए है। साथ ही सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि आगामी आदेश तक छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।

सपा पार्टी विधेयक के विपक्ष में

यूपी में इसे लेकर झंग छिड़ी है। कोई इसके समर्थन तो कोई इसके विपक्ष में बात कह रहा है। भाजपा नेता मोहसिन रजा ने वक्फ संसोधन बिल लाने के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया हैं। उन्होंने कहा कि यह पिछड़े और अतिपिछड़े मुसलमानों के लिए पीएम मोदी की ओर से सबसे बड़ी ‘ईदी’ होगी। वक्फ संशोधन विधेयक पर सपा अध्यक्ष एवं सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि हमारी पार्टी इसका विरोध करेगी। जिसके लिए यह विधेयक लाया जा रहा है, उनकी ही बातों को सरकार प्राथमिकता नहीं दे रही है। इससे बड़ा अन्याय और क्या हो सकता है?

बिल को बताया असंवैधानिक

सपा महासचिव रामगोपाल यादव ने कहा कि यह बिल पूरी तरह से असंवैधानिक है। हम इसका विरोध करेंगे। वहीं संभल से समाजवादी पार्टी सांसद जिया उर रहमान बर्क ने वक्फ बिल पर कहा कि हम पहले से ही इस विधेयक के खिलाफ हैं। जब यह विधेयक पहली बार सदन में लाया गया था, तब हमारी पार्टी और हमारे नेता अखिलेश यादव ने इसका पुरजोर विरोध किया था। इस विधेयक का विरोध करने का कारण यह नहीं है कि इसे भाजपा-एनडीए सरकार ला रही है, हम इस विधेयक का विरोध इसलिए कर रहे हैं क्योंकि इस विधेयक में कई ऐसी बातें हैं जो हमारे लोगों के अधिकारों को छीन रही हैं।

विपक्ष को वापस लें

बर्क ने आगे कहा कि जब सरकार ने इसे जेपीसी के पास भेजा था, तो हमें थोड़ी उम्मीद थी कि शायद इसमें जो कमियां हैं, उन्हें दूर कर दिया जाएगा, लेकिन यह महज औपचारिकता थी। रिपोर्ट भी उनकी मर्जी के मुताबिक ही पेश की गई। जब यह विधेयक सदन में आएगा, तो हम इसका पुरजोर विरोध करेंगे। सरकार के पास भले ही बहुमत का आंकड़ा हो, लेकिन उसके सहयोगी जानते हैं कि अगर उन्होंने इस विधेयक का समर्थन किया, तो आगामी समय में उन्हें बहुत नुकसान उठाना पड़ेगा। इसलिए हम चाहते हैं कि सरकार तानाशाही करना बंद करे और इस विधेयक को वापस लें।

Tags

Wakf bill

Advertisement