भोपाल। 5वें फेज में यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर मतदान आज होगा। इस चरण में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री स्मृति जूबिन इरानी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, कौशल किशोर, निरंजन ज्योति व यूपी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह सहित 144 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। लोकसभा चुनाव के लिए आज 20 मई को 5वें फेज का मतदान सुबह 7 बजे से शुरू है, जो शाम 6 बजे तक होगा। वहीं प्रदेश में 12.89 फीसदी मतदान संपन्न हुआ।
जाने कहा कितनी फीसदी हुआ मतदान
अमेठी-13.45 फीसदी
बॉदा-14.57 फीसदी
बाराबंकी में 12.73 फीसदी
फैजाबाद- 14.00 फीसदी
गोण्डा-09.55 फीसदी
हमीरपुर-13.61 फीसदी
जालौन-12.80 फीसदी
झॉसी-14.26 फीसदी
कैसरगंज-13.04 प्रतिशत
कौशाम्बी-10.49 प्रतिशत
लखनऊ-10.39 फीसदी
मोहनलालगज-13.86 फीसदी
रायबरेली-13.60 फीसदी
स्मृति ईरानी बोली
वहीं अमेठी से बीजेपी उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, आप जल्द से जल्द अपने मतदान केंद्र जाकर इस उत्सव में सहभागी बनें। भारत और इसके भविष्य के प्रति हमारी ज़िम्मेदारी है इसका निर्वहन करें। मेरा सौभाग्य है कि मैंने अपने गांव में विकसित भारत के संकल्प के साथ गरीब कल्याण एवं महिला सशक्तिकरण को समर्पित एक नेता को मैंने अपना मत दिया। अभिलाषी हूं कि उन्हें कि जनता अपना प्यार उन्हें देगी।
सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक यहां पड़ेंगे वोट
मोहनलालगंज (सुरक्षित), रायबरेली, लखनऊ, अमेठी, जालौन (सुरिक्षत), हमीरपुर, बांदा, झांसी, फतेहपुर, कौशाम्बी (सुरिक्षत), बाराबंकी(सुरिक्षत), फैजाबाद, कैसरगंज और गोण्डा में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोट पड़ेंगे।