लखनऊ: कल यानी बुधवार को यूपी की नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान होने हैं. यूपी में जिन नौ सीटों पर वोटिंग होने वाली हैं, उसमें कटेहरी (अंबेडकरनगर), गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर शहर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद) सीट शामिल हैं. चुनावी रिजल्ट 23 नवंबर को […]
लखनऊ: कल यानी बुधवार को यूपी की नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान होने हैं. यूपी में जिन नौ सीटों पर वोटिंग होने वाली हैं, उसमें कटेहरी (अंबेडकरनगर), गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर शहर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद) सीट शामिल हैं. चुनावी रिजल्ट 23 नवंबर को आएंगे.
इनमें से आठ सीटें मौजूदा विधायकों के सांसद बनने के बाद खाली हो गई हैं, जबकि सीसामऊ में मौजूदा सपा विधायक इरफान सोलंकी को एक आपराधिक मामले में दोषी पाए जाने के बाद उपचुनाव हो रहा है। बता दें कि उपचुनाव में कुल 90 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. गाजियाबाद विधानसभा क्षेत्र से सबसे अधिक 14 प्रत्याशी हैं. वहीं, खैर (सुरक्षित) और सीसामऊ सीट पर सबसे कम पांच प्रत्याशी हैं.
2022 के विधानसभा चुनाव में सपा ने सीसामऊ, करहल, कटेहरी और कुंदरकी सीटें अपने नाम की थीं, जबकि बीजेपी ने मझवां, फूलपुर, गाजियाबाद और खैर सीटें जीती थीं. राष्ट्रीय लोकदल ने मीरापुर सीट पर जीत दर्ज की थी, जो अब बीजेपी की सहयोगी पार्टी बन चुकी है. कांग्रेस उपचुनाव नहीं लड़ रही है और अपने इंडिया अलायंस सहयोगी सपा का समर्थन कर रही है। बहुजन समाज पार्टी सभी नौ सीटों पर अपने दम पर चुनाव लड़ रही है.
असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली AIMIM ने गाजियाबाद, कुन्दरकी और मीरापुर सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं, जबकि चन्द्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने सीसामऊ को छोड़कर सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं।
फिलहाल विधानसभा में बीजेपी के पास 251 विधायक हैं, जबकि सपा के पास 105 विधायक हैं. बीजेपी की सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) के पास 13 विधायक हैं, आरएलडी के पास 8 विधायक हैं. सुभासपा के पास 6 और निषाद पार्टी के पास 5 विधायक हैं. कांग्रेस और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के पास दो-दो विधायक हैं, जबकि बसपा के पास एक विधायक है। फिलहाल दस सीटें खाली हैं।
समाजवादी पार्टी के सोशल मीडिया हैंडल से दावा किया गया कि मुरादाबाद के कुंदरकी, कानपुर के सीसामऊ, अंबेडकर नगर के कटेहरी और मैनपुरी के करहल में पुलिस कार्यकर्ताओं को परेशान कर रही है. सपा ने सीसामऊ सीट के लिए आगे कहा कि कानपुर के सीसामऊ विधानसभा के वार्ड नंबर 3, 4, 5, 107, 109 आदि में सपा समर्थकों को पुलिस द्वारा परेशान किया जा रहा है और उन पर दबाव बनाया जा रहा है।
विधानसभा उपचुनाव से जुड़ी किसी समस्या के लिए सपा ने अपने कार्यकर्ताओं के लिए नंबर भी जारी किए हैं। सपा ने कुल 10 फोन नंबर जारी किये हैं. इन फोन नंबरों पर सपा कार्यकर्ता बात कर रहे हैं और अपनी समस्याएं बता रहे हैं.