Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • Violence: बहराइच में हिंसा के बाद अब स्थिति काबू में, गली-गली में चला सर्च ऑपरेशन

Violence: बहराइच में हिंसा के बाद अब स्थिति काबू में, गली-गली में चला सर्च ऑपरेशन

लखनऊ। यूपी के बहराइच में बीते दिन दुर्गा विसर्जन के दौरान हुई हिंसा का प्रभाव पूरे इलाके में देखने को मिला है। बहराइच में कई इलाकों में लोगों की भीड़ ने अस्पताल, कई शोरूम और दुकानों को ध्वस्त कर दिया। वहीं आज एडीजी कानून व्यवस्था और गृह सचिव संजीव गुप्ता पूरे मामले की रिपोर्ट सीएम […]

Advertisement
bahraich violence
  • October 15, 2024 5:27 am Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

लखनऊ। यूपी के बहराइच में बीते दिन दुर्गा विसर्जन के दौरान हुई हिंसा का प्रभाव पूरे इलाके में देखने को मिला है। बहराइच में कई इलाकों में लोगों की भीड़ ने अस्पताल, कई शोरूम और दुकानों को ध्वस्त कर दिया। वहीं आज एडीजी कानून व्यवस्था और गृह सचिव संजीव गुप्ता पूरे मामले की रिपोर्ट सीएम योगी आदित्यनाथ को सौंप सकते हैं।

1 आरोपी पुलिस की हिरासत में

यूपी के बहराइच में आगजनी और तोड़फोड़ की घटना के बाद भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है। आसपास के कई जिलों में हाईअलर्ट जारी है। बहराइच हिंसा में पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है। उपद्रव फैलाने वाले 30 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक नामजद 6 आरोपियों में से एक आरोपी पुलिस ने जेल में डाल दिया है। नामजद आरोपी राजा उर्फ साहिर खान इस समय पुलिस की हिरासत में है।

उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई

डीजीपी प्रशांत कुमार के मुताबिक बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए बवाल के बाद अब स्थिति पूरी तरह से काबू में है। सीएम योगी के निर्देश पर आला अधिकारी ग्राउंड जीरो पर उतरे और हालातों पर नियंत्रण पाया। यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने स्थानीय लोगों से अपील करते हुए कहा है कि वो अफवाहों से दूर रहे। मुख्यमंत्री योगी ने बहराइच की घटना पर संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।

मामले की जांच जारी

डीजीपी प्रशांत कुमार के मुताबिक घटना को लेकर उपद्रवियों ने कई दुकानों और घरों में तोड़फोड़ की। इस दौरान बाइक के शोरूम और एक अस्पताल को आग के हवाले कर दिया। मामले को काबू में करने के लिए पुलिस ने मार्च संभाला था। बहराइच में स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए सुरक्षा बल ने गली-गली में सर्च अभियान शुरू किया और उपद्रवियों को खदेड़ना शुरू किया था। बहराइच जिले के महसी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक सुरेश्वर सिंह के मुताबिक मामले की जांच जारी है।


Advertisement