Wednesday, October 23, 2024

विनेश फोगाट दूसरे राउंड में पिछड़ीं, बीजेपी की बढ़त

लखनऊ: हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आएंगे. वोटों की गिनती शुरू हो गई है. हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान जुलाना विधानसभा सीट चर्चा का विषय बना हुआ है. यहां से कांग्रेस ने ओलंपियन विनेश फोगाट को चुनावी मैदान में उतारा है. शुरुआती रुझानों में उन्हें बढ़त मिली थी. हालांकि, छह राउंड के बाद बीजेपी के योगेश बैरागी को बढ़त मिल गई है. वह 1030 वोटों से आगे चल रहे हैं.

अभी जींद में मौजूद है विनेश

बता दें कि काउंटिंग के दौरान विनेश जुलाना से जींद पहुंच गई हैं। उनके पति सोमवीर इस समय मतगणना केंद्र के पास कांग्रेस नेता महावीर फोगाट के घर पर हैं। उनके सामने बीजेपी के योगेश बैरागी हैं जो पीछे चल रहे हैं. जेजेपी ने अमरजीत ढांडा को मैदान में उतारा है. पिछली बार अमरजीत ने भाजपा प्रत्याशी को 24 हजार से ज्यादा मतों से हराया था। आप की उम्मीदवार कविता दलाल भी अभी पीछे चल रही हैं।

2019 में JJP ने भाजपा को हराया

जेजेपी ने 2019 के विधानसभा चुनाव में अमरजीत को अपना उम्मीदवार बनाया था. उन्हें 61,942 वोट मिले. वहीं बीजेपी ने परमिंदर सिंह ढुल को अपना उम्मीदवार बनाया था, जिन्हें 37,749 वोट मिले थे. कांग्रेस प्रत्याशी धर्मेंद्र सिंह ढुल को 12,440 वोट मिले. इस तरह बीजेपी ने यह सीट 24,193 वोटों से जीत ली.

2014 के चुनाव में इनेलो की जीत

2014 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर इनेलो ने जीत हासिल की थी. इनेलो उम्मीदवार परमिंदर सिंह ढुल को 54,632 वोट मिले, जबकि कांग्रेस ने धर्मेंद्र सिंह ढुल को टिकट दिया, जिन्हें 31,826 वोट मिले। बीजेपी ने संजीव बुवाना को अपना उम्मीदवार बनाया था, जिन्हें 12,013 वोट मिले थे.

पार्टी प्रत्याशी वोट जीते / हारे

INLD परमिंदर सिंह ढुल 54,632 जीते
कांग्रेस धर्मेंद्र सिंह ढुल 31,826 हारे
भाजपा संजीव बुवाना 12,013 हारे

जुलाना का ये है जातीय समीकरण

जुलाना सीट के जातीय समीकरण की बात करें तो यहां 50 फीसदी से ज्यादा जाट आबादी रहती है. विनेश फोगाट पिछले 2 साल से लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. पहले पहलवानों का आंदोलन और अब ओलंपिक में उनके साथ हुई घटना के बाद लोगों की सहानुभूति उनके साथ है. देखने वाली बात यह है कि क्या जाट वोट बंट जाता है या एकतरफा विनेश फोगाट के पक्ष में चला जाता है.

Latest news
Related news