पटना : भारत के करोड़ों लोगों की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। आज बुधवार को अचानक ख़बर सामने आई कि विनेश अब फाइनल नहीं खेल पाएंगी। फाइनल नहीं खेलने की वजह उनकी ओवरवेट को बताया गया है। बता दें कि भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट अब पेरिस ओलंपिक से बाहर हो गई हैं। इसका मतलब साफ़ है कि विनेश आज 50 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में नहीं पहुंच पाएंगी। इस बीच सियासी दलों के नेताओं की तरफ से प्रतिक्रिया सामने आई है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने ओलंपिक में फोगाट के अयोग्य बताने पर कहा तकनीकी आधार पर अयोग्य घोषित किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है
राहुल गांधी ने कहा देश की बेटी को न्याय दिलाएं
ओलंपिक में फोगाट के अयोग्य बताने पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्वीट कर लिखा,”विश्वविजेता पहलवानों को हरा कर फाइनल में पहुंची भारत की शान विनेश फोगाट का तकनीकी आधार पर अयोग्य घोषित किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। हमें पूरी उम्मीद है कि भारतीय ओलंपिक संघ इस निर्णय को मजबूती से चैलेंज कर देश की बेटी को न्याय दिलाएगा। विनेश हिम्मत हारने वालों में से नहीं हैं, हमें पूरा भरोसा है कि वह अखाड़े में और अधिक मजबूती से वापसी करेंगी। आपने हमेशा देश को गौरवान्वित किया है विनेश। आज भी पूरा देश आपकी ताक़त बनकर आपके साथ खड़ा है।”
अखिलेश यादव ने कही ये बात
पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट के अयोग्य बताने पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा, “विनेश फोगाट के फ़ाइनल में न खेल पाने की चर्चा के तकनीकी कारणों की गहरी जांच -पड़ताल हो और सुनिश्चित किया जाए कि सच्चाई क्या है और इसके पीछे की असली वजह क्या है।”