Thursday, September 19, 2024

Vinesh Phogat: विनेश के फाइनल में कदम रखते ही अखिलेश यादव ने कह दी ये बात, उनके खेल…

लखनऊ : कुछ दिन पहले न्याय के लिए व्यवस्था के खिलाफ जाकर दिल्ली के जंतर-मंतर में धरना प्रदर्शन में शामिल ये वहीं विनेश फोगाट हैं जो आज भारत की तरफ से पेरिस ओलंपिक के फ़ाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला पहलवान बनी है। फाइनल में जगह बनाने के बाद कई दिग्गजों ने अपनी-अपनी तरफ से फोगाट को बधाई दी हैं। इस बीच सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने भी सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

फाइनल में कदम रखते ही सपा मुखिया ने दी बधाई

सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने विनेश फोगाट के फाइनल में पहुंचने पर लिखा कि, “महान खिलाड़ी विनेश फोगाट की जीत सिर्फ़ उनके खेल की जीत नहीं है, एक बहुत बड़ी मानसिक जीत भी है। उनके फ़ाइनल में पहुँचने पर उनको और देश के सच्चे खेल प्रेमियों को हार्दिक बधाई। फ़ाइनल में जीत के लिए अनंत शुभकामनाएँ!”

लोपेज को 5.0 से हारकर फाइनल में बनाई जगह

बता दें कि हरियाणा की छोरी विनेश फोगाट( 29 वर्ष) ने पेरिस ओलंपिक में क्यूबा की युसनेलिस गुजमैन लोपेज को 5.0 से हारकर भारत की एक मात्र फाइनल में पहुंचने वाली महिला पहलवान बनी है। इस दौरान फोगाट ने फाइनल में जगह बनाने पर कहा ,‘‘ कल का दिन ख़ास है. उसके बाद बात करेंगे .’’ इससे पहले फोगाट ने गेम में बड़ा उलटफेर करते हुए अब तक अपराजेय मौजूदा चैम्पियन युई सुसाकी को हराने के बाद यूक्रेन की ओक्साना लिवाच को शिकस्त दे कर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी . इसी जज्बे को कायम रखते हुए फोगाट ने लोपेज को 5-0 के अंतर से हराते हुए फाइनल में पहुंच गई है।

Latest news
Related news