Thursday, November 21, 2024

वाराणसी: टिफिन में मोटे अनाज की रोटी लेकर पहुंची महिला पार्षद, खुश हुए पीएम मोदी

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में है। शुक्रवार की रात वो वाराणसी में ठहरे। इस दौरान बीजेपी के नेताओं के साथ टिफिन बैठक की। प्रधामंत्री मोदी ने टिफिन में खिचड़ी और नेनुआ की सब्जी खाई। बैठक में पीएम मोदी ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं को यूपी के 80 लोकसभा सीट जीतने का मंत्र भी दिया। बता दें कि पीएम का टिफिन बनारस रेल इंजन कारखाना की मेस में तैयार किया गया था।

मोटे अनाज का रोटी लेकर पहुंची महिला

टिफिन बैठक में पार्षद राजेश कन्नौजिया मोटे अनाज लेकर पहुंचे हुए थे। इस दौरान पीएम ने उनसे पूछा टिफिन में क्या लेकर आये हो…किसने बनाया हैं? वहीं एक महिला पार्षद मोटे अनाज से बनी रोटी लेकर आईं हुई थी। उन्होंने मोटे अनाज की रोटी को सब्जी के साथ खाया। पीएम मोदी ने कहा कि मोटे अनाज को वैश्विक मान्यता मिली है। यह संदेश घर-घर में पहुंच गया है। मोटे अनाज के लिए चलाये गए अभियान का सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहा है।

डायरी बनायें पार्षद

बता दें कि पार्षदों से बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने उन्हें सुझाव दिया कि अपने घर में ऑफिस खोल ले और वहां पर खुद बैठें। अगर कहीं जा रहे हो तो अपने परिवार के किसी सदस्य को वहां पर बैठाये। एक डायरी बनायें और उसमें अपने क्षेत्र की समस्याओं को लिखे और उसे दूर करें।

Latest news
Related news