Saturday, September 21, 2024

Varanasi News: बनारस स्टेशन पर यात्री सेवा केंद्र खोलने की तैयारी,जमा कर सकेंगे बिजली सहित 5 बिल

लखनऊ: पूर्वोत्तर रेलवे के बनारस स्टेशन पर अब आप बिजली बिल, मोबाइल रिचार्ज के साथ ही अन्य ई-सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। जल्द ही यात्री सेवा केंद्र बनारस स्टेशन पर खोला जाएगा। पीपीपी मॉडल पर इसकी तैयारियां रेलवे बोर्ड की ओर से चल रही है। पहले चरण में बनारस स्टेशन को चिह्नित किया गया है।

पूर्वोत्तर रेलवे अधिकारियों के अनुसार यात्रा के दौरान यात्रियों को सुविधाएं मुहैया कराने पर जोर दिया जा रहा है। इसके तहत यात्री अपने घर का बिजली बिल, डिश टीवी, मोबाइल रिचार्ज और गैस सिलिंडर का भुगतान कर सकते हैं। यहां किसी भी तरह की ई-सर्विसेज की सुविधा का लाभ यात्रियों को मिलेगा। प्लेटफार्म संख्या आठ पर खुलने वाले इस केंद्र के लिए जगह चिह्नित की जा रही है। इस पहल को सफल होने के बाद वाराणसी मंडल के अन्य स्टेशनों पर भी इस तरह का केंद्र खोला जाएगा।

काशी एक्सप्रेस सात घंटे लेट

स्पेशल के साथ ही एक्सप्रेस ट्रेनों की चाल में सुधार नहीं हो पा रहा है। शनिवार को काशी एक्सप्रेस, दून समेत चार ट्रेनें दो घंटे से सात घंटे की देरी से कैंट स्टेशन पहुंची। भीषण गर्मी में यात्रियों को परेशान होना पड़ा। कैंट स्टेशन पर अपने निर्धारित समय से पहुंचने वाली 15018 काशी एक्सप्रेस सात घंटे, 18201 दुर्ग-नौतनवां पांच घंटे, 01028 गोरखपुर-दादर पांच घंटे, 13010 दून एक्सप्रेस दो घंटे की देरी से पहुंची।

Latest news
Related news