Thursday, September 19, 2024

Varanasi News: युवक की कातिल निकली एक्स गर्लफ्रेंड, BHU छात्रा समेत तीन गिरफ्तार

लखनऊ। फर्रुखाबाद के देवांश यादव अपहरण और हत्या मामले में रविवार को वाराणसी पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने BHU की छात्रा समेत तीन लोगों को कानपुर से गिरफ्तार किया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि देवांश की हत्या करीब एक महीना पहले यानी 25 मई को ही तीनों आरोपी ने कर दी थी. 26 मई को होटल वापस नहीं लौटने के बाद उसे खोजने की बहुत कोशिश की गई. काफी खोजबीन के बाद देवांश के परिजनों ने तीन दिन बाद यानी 29 मई को गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराया. मुकदमा दर्ज करने के बाद भेलूपुर पुलिस ने जांच शुरू की।

गर्लफ्रेंड ने की एक्स बॉयफ्रेंड की हत्या

जानकारी के अनुसार फर्रुखाबाद का रहने वाला देवांश 25 मई को बनारस आया था. यहां उसने रुकने के लिए अस्सी घाट के पास पैराडाइज होटल में कमरा बुक किया. इसके बाद देवांश 25 मई को BHU में पढ़ने वाली छात्रा अनुष्का तिवारी से मिलने के लिए गया. अनुष्का अपने साथ कार में उसे बैठाकर ले गई. इसी बीच छात्रा ने कार में ही जूस में नींद की दवा मिलाकर देवांश को पिला दिया. इससे वह बेहोश हो गया. अनुष्का ने बताया कि हम लोग गाड़ी से चंदौली के रास्ते की ओर जाने लगे, इसी बीच देवांश को होश आने लगा. उसे होश आते देख हम लोग भयभीत हो गए और गाड़ी रोक ली. इसके बाद देवांश को गाड़ी में से निकालकर गिट्टियों पर पटक दिया. हम तीनों मिलकर देवांश को गिट्टी पर पटक-पटक कर मारने लगे. इसी बीच राहुल ने कार में से पेंचकस निकाला और देवांश के गले समेत शरीर के कई हिस्सों पर कई वार कर दिए. जब इतनी में भी वह नहीं मरा तो पिस्टल से गोली मारकर हत्या कर दी. कार राहुल सेठ का ड्राइवर शादाब आलम चला रहा था. जबकि राहुल अपने स्कूटी से कार के पीछे – पीछे चल रहा था।

फिल्मी स्टाइल में दिया घटना को अंजाम

इस घटना को अंजाम देने के बाद दृश्यम फिल्म कि आधार पर देवांश का मोबाइल फोन और अन्य हथियार बिहार की ओर जाने वाले बड़े वाहनों पर फेंक दिया. तीनों ने सोचा कि उसकी लोकेशन और कत्ल में इस्तेमाल किए गए हथियार पुलिस को नहीं मिलेंगे. बताया जा रहा है दृश्यम मूवी में भी इसी तरह से घटना को अंजाम देने के बाद मोबाइल फोन को दूसरे स्टेट में जाने वाली ट्रक पर फेंक दिया गया था।

लंबे समय तक था प्रेम-संबंध

  BHU की छात्रा अनुष्का तिवारी कानपुर की रहने वाली थी और फर्रुखाबाद का रहने वाला देवांश बचपन से ही एक दूसरे को जानते थे. ये दोनों कानपुर के सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज में कक्षा 6 से लेकर कक्षा 9 तक एक साथ पढ़े थे. देवांश और अनुष्का के बीच काफी लंबे समय तक प्रेम-संबंध था. BHU में M-Com में एडमिशन लेने के बाद अनुष्का तिवारी देवांश से बातचीत करना बंद कर दी. इसी बीच अनुष्का की मित्रता जौनपुर के रहने वाला राहुल सेठ से हुई. फिर दोनों में नजदीकियां बढ़ी. इसके बाद अनुष्का राहुल सेठ के साथ रहने लगी. लेकिन देवांश अनुष्का को बात करने के लिए हमेशा परेशान करता था. हालांकि अनुष्का देवांश से हमेशा के लिए पीछा छुड़ाना चाहती थी. इसीलिए उसने राहुल के साथ मिलकर देवांश को जान से मारने का प्लान तैयार किया. अनुष्का ने देवांश को वॉट्सऐप कॉल करके मिलने के बहाने से बनारस बुलाया. इस मामले में पुलिस ने रविवार को BHU की छात्रा समेत तीन लोगों को कानपुर से गिरफ्तार किया है. जिनमें छात्रा के नए प्रेमी (राहुल सेठ) और कार चालक शादाब आलम शामिल हैं. पुलिस ने तीनों आरोपियों से पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया है।

Latest news
Related news