Thursday, September 19, 2024

Varanasi Lok Sabha Election: ये हैं पीएम मोदी के दस रत्न, जो वाराणसी में संभाल रहे पीएम मोदी के चुनाव प्रचार का जिम्मा

लखनऊ। लोकसभा चुनाव (Varanasi Lok Sabha Election) के मद्देनजर 1 जून को सातवें यानी अंतिम चरण की वोटिंग होनी है। बता दें कि इस अंतिम चरण में पीएम मोदी का गढ़ मानी जाने वाली लोकसभा सीट वारणसी में भी मतदान होना है। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। साथ ही इसके लिए पार्टी ने यूपी के अलग-अलग हिस्सों के नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी है। जिसमें पश्चिमी यूपी से लेकर बुंदेलखंड और पूर्वांचल के नेता पीएम के प्रचार की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। साथ ही गुजरात और राजस्थान के नेता भी पीएम मोदी के लिए प्रचार में जुटे हुए हैं।

पीएम मोदी के दस रत्न

जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी के प्रचार में शामिल नेताओं के जातीय समीकरण का भी खास ख्याल रखा गया है। ऐसे में पीएम मोदी की टीम में ओबीसी, भूमिहार, ब्राह्मण और वैश्य समाज के 10 नेता शामिल हैं। ऐसे में आइए जानते हैं पीएम नरेंद्र मोदी के उन 10 रत्नों के बारे में जो उनके लिए प्रचार प्रसार (Varanasi Lok Sabha Election) में जुटे हुए हैं-

दिलीप पटेल काशी प्रांत के क्षेत्रीय अध्यक्ष हैं, जो कि पीएम के चुनाव प्रचार में जिला और महानगर इकाई से कोआर्डिनेट कर रहे हैं। इस समय जनसभा, रोड शो और जनसंपर्क अभियान का जिम्मा दिलीप पटेल के पास ही है। दिलीप पटेल मिर्जापुर निवासी हैं और ओबीसी समाज से आते हैं।

पीएम मोदी के नौ रत्नों में सुरेंद्र नारायण का नाम आता है। जो की वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी के चुनाव संयोजक की भूमिका निभा रहे हैं। बता दें कि भूमिहार समाज से आने वाले सुरेंद्र वाराणसी स्थित रोहनिया से विधायक थे। रोहनिया विधानसभा भूमिहार और कुर्मी बहुल क्षेत्र है।

बीजेपी के जिलाध्यक्ष और एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा पीएम मोदी के प्रचार में अहम भूमिका निभा रहे हैं। बता दें कि पीएम मोदी के करीबी माने जाने वाले विश्वकर्मा वाराणसी के निवासी हैं और ओबीसी मतदाताओं में उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है। हंसराज विश्वकर्मा लगातार तीन बार से जिलाध्यक्ष हैं।

इसके अलावा बीजेपी की गुजरात इकाई से विधायक जगदीश पटेल पीएम मोदी के प्रचार में प्रबंधन का काम देख रहे हैं। जगदीश पटेल के बारे में ये कहा जाता है कि वो गृह मंत्री अमित शाह के काफी करीबी हैं।

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनाव प्रचार के लिए गुजरात में बीजेपी के प्रदेश महामंत्री रत्नाकर भी पहुंचे हैं। रत्नाकर इससे पहले गोरखपुर और काशी प्रांत के क्षेत्रीय महामंत्री संगठन की भूमिका निभा चुके है। बता दें कि रत्नाकर देवरिया के रहने वाले हैं और पीएम के चुनाव में प्रबंधन का काम देख रहे हैं। वह ब्राह्रण समाज से आते हैं।

पश्चिमी यूपी से आने वाले अश्वनी त्यागी पर पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रमों को सफल बनाने की जिम्मेदारी है। अश्वनी ब्राह्मण समाज से आते हैं।

योगी सरकार में बेसिक शिक्षा मंत्री रहे सतीश द्विवेदी इस समय पीएम मोदी के चुनाव प्रचार में प्रभारी की भूमिका निभा रहे हैं। सतीश ब्राह्मण समाज से आते हैं और छोटी-छोटी बैठकें भी करा रहे हैं।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल पिछले 2 माह में करीब 10 बार वाराणसी आ चुके हैं। वह रोज कई बैठकों में शामिल हो रहें हैं। वैश्य समाज से आने वाले बंसल चुनाव पीएम के प्रचार अभियान की तैयारियों पर पूरा जोर लगा रहे हैं।

बीजेपी की वाराणसी इकाई के महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय बूथ लेवल की मैनेजमेंट का काम देख रहे हैं। साथ ही वो अन्य बैठकों में भी हिस्सा ले रहे हैं। भूमिहार समाज से आने वाले राय, कोर टीम का हिस्सा भी हैं।

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के करीबी माने जाने वाले अरुण पाठक पीएम मोदी के चुनाव प्रचार अभियान में शिक्षकों के मतों को साधने में लगे हुए हैं। बता दें कि अरुण पाठक बुंदेलखंड के रहने वाले हैं और ब्राह्मण समाज से आते हैं।

Latest news
Related news