Thursday, September 19, 2024

Vande Bharat Express: यूपी वालों को मिला एक और वंदे भारत, इस रुट से होगा संचालन

लखनऊ : यूपी की योगी सरकार में मेरठवासियों को एक बार फिर गुड न्यूज़ मिली है। 31 अगस्त से मेरठ से लखनऊ के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन शुरू होने जा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी इसका वर्चुअल उद्घाटन करेंगे. वंदे भारत ट्रेन के शुरू होने से मेरठ से लखनऊ जाने वाले लोगों को एक और विकल्प मिलेगा और सेमी हाई स्पीड ट्रेन के संचालन की उनकी लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हो जाएगी.

मेरठ से लखनऊ तक चलेगी ट्रेन

राज्यरानी एक्सप्रेस के बाद मेरठ को लखनऊ के लिए एक और ट्रेन मिल गई है। नमो भारत हाई स्पीड ट्रेन के संचालन से मेरठ और आसपास के लोगों को काफी फायदा होगा. नमो भारत का शेड्यूल भी जारी किया गया है. नमो भारत सुबह 6:35 बजे मेरठ सिटी स्टेशन से रवाना होगी और दोपहर 1:45 बजे लखनऊ पहुंचेगी. सबसे बड़ी बात यह है कि सुबह लखनऊ के लिए ट्रेन मिलने से लोगों की उम्मीदों को नए पंख लगेंगे। इस ट्रेन को सुबह चलाने से कामकाज करने वाले लोगों को भी फायदा होगा.

पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

बता दें कि 31 अगस्त को मेरठ से शुरू होने जा रही वंदे भारत सेमी स्पीड ट्रेन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली करेंगे. बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेई ने बताया कि 31 अगस्त को उद्घाटन होने जा रहा है, जो मेरठ के लिए बहुत ही गौरव और सम्मान की बात है। सबसे बड़ी बात यह है कि डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी लंबे समय से नमो भारत को चलाने की कोशिश कर रहे थे और आखिरकार उनकी कोशिश सफल रही। उन्होंने कहा कि वंदे भारत से उम्मीदों को और ताकत मिलेगी.

नौचंदी एक्सप्रेस का संचालन सबसे पहले हुआ था

नौचंदी एक्सप्रेस का संचालन सबसे पहले मेरठ से लखनऊ तक किया गया था। यह लखनऊ के लिए पहली स्लीपर क्लास ट्रेन थी। नौचंदी एक्सप्रेस की शुरुआत 1986 में तत्कालीन सांसद मोहसिना किदवई ने की थी। नौचंदी एक्सप्रेस अब सहारनपुर से लखनऊ, प्रयागराज होते हुए चलती है। राज्यरानी एक्सप्रेस का संचालन 11 मार्च 2012 को शुरू हुआ था। अब तक मेरठ से लखनऊ तक केवल दो बड़ी ट्रेनें चलती थी।

1,800 से 2,000 के बीच होगा किराया

वंदे भारत सेमी हाई स्पीड ट्रेन में किराए की बात करें तो एसी का किराया 1,800 रुपये से 2,000 रुपये होने की संभावना है। नौचंदी एक्सप्रेस में लखनऊ तक एसी फर्स्ट का किराया 1745 रुपये लगता है, जबकि राज्यरानी एक्सप्रेस में AC सेकेंड के लिए 1100 रुपये देना पड़ता है. बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस मेरठ से लखनऊ तक का सफर 7 घंटे 10 मिनट में पूरा करेगी.

Latest news
Related news