Saturday, November 9, 2024

Vaishali Superfast Express: सहरसा जा रही वैशाली एक्सप्रेस में लगी आग, 19 लोग घायल

लखनऊ। लोकआस्था के महापर्व छठ से पहले यूपी के इटावा में पिछले 12 घंटे में दूसरा ट्रेन हादसा होने की खबर सामने आई है। नई दिल्ली से दरभंगा की तरफ जा रही हमसफर एक्सप्रेस के बाद आज सुबह तड़के ही इटावा में वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस की भी एक बोगी में आग लग गई। बताया जा रहा है कि यह आग पैंट्री कार के बगल वाली एस-6 बोगी में लगी, जिससे चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। वहीं इस हादसे में 19 लोगों के घायल होने की भी सूचना मिली है।

12 घंटों में दूसरा ट्रेन हादसा

मिली जानकारी के अनुसार आज गुरुवार की सुबह दिल्ली से सहरसा की ओर जा रही वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन की एस-6 बोगी में आग लग गई थी। पिछले 12 घंटों में ही आई इस दूसरी ट्रेन हादसे की खबर से हड़कंप मच गया है। ट्रेन में आग लगते ही लोग अपनी जान बचाने के लिए चीखने-चिल्लाने लगे। हादसा इतना भयावह था कि इसमें 19 यात्री घायल हो गए हैं। ऐसे में इलाज के लिए इनमें से 11 यात्रियों को सैफई मेडिकल कॉलेज और 8 यात्रियों को भीमराव अंबेडकर संयुक्त चिकित्सालय भेजा गया।

पुलिस अधिकारी ने दी जानकारी

इस ट्रेने हादसे को लेकर पुलिस अधिकारी ने बताया कि ट्रेन के पैंट्री कार के बगल वाली बोगी में आग लग गई थी। जिसमें 19 लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि इनमें से 11 लोगों को सांस लेने में परेशानी होने के कारण सैफई मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया है वहीं 8 लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन घायल लोगों में से कुछ लोगों बर्निंग हैं और एक यात्री को चोट लग गई है। फिलहाल अभी तक ट्रेन में आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है।

पहला ट्रेन हादसे में घायल हुए थे 8 यात्री

बता दें कि इससे पहले बुधवार की शाम को नई दिल्ली से दरभंगा की ओर जा रही दरभंगा एक्सप्रेस की तीन बोगियों में आग लगने की खबर सामने आई थी, जिसमें 8 यात्री भी घायल हुए थे। फिलहाल सभी लोग खतरे से बाहर गए थे। वहीं डीएम अवनीश राय ने बताया कि इस हादसे में किसी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई है। हालांकि ट्रेन से तीनों जली हुई बोगियों को हटा दिया गया। जिसके बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई। फिलहाल इस ट्रेन हादसे में भी आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है।

Latest news
Related news